यह ख़बर 13 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आईपीएल नीलामी : आरसीबी ने युवी पर चार करोड़ अतिरक्त खर्च करने की शिकायत दर्ज कराई

युवराज आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिके

बैंगलोर:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के मालिक विजय माल्या ने आईपीएल संचालन परिषद में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई कि उनकी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन ऑलराउंडर युवराज सिंह को खरीदने में चार करोड़ अतिरिक्त खर्च करने पड़े।

आरसीबी ने युवराज को 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया था, लेकिन तभी कोलकाता नाइटराइडर्स भी बोली में शामिल हो गया और आखिर में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 14 करोड़ रुपये में बिका।

माल्या ने हालांकि कहा कि युवराज के लिए बोली 10 करोड़ रुपये पर बंद हो गई थी। उन्होंने कहा, 10 करोड़ रुपये पर बोली बंद हो गई थी, क्योंकि हैमर (हथौड़ा) से चोट कर दी गई थी। मेरा मानना है कि जब हैमर की आवाज आ जाती है, तो वह अंतिम होता है। माल्या ने कहा, हमने इस बारे में आईपीएल संचालन परिषद को लिखा है। मुझे उम्मीद है कि वे इस मसले पर गौर करेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com