दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! आगे डाली गई गेंद को एबी डी विलियर्स ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर से काफी दूर| कोई मौका नही यहाँ पर गेंद को फील्ड करने का फील्डर के पास| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| RCB vs DC: Match 19: AB de Villiers hits Harshal Patel for a 4! Royal Challengers Bangalore 38/2 (5.0 Ov). Target: 197; RRR: 10.60

4.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट किया| 1 रन आया|


4.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को शॉट फाइन लेग की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद 1 रन ही मिला

4.3 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए 1 रन लिया|

4.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ विराट कोहली ने टी20 में अपने 9000 रन पूरे किये| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| RCB vs DC: Match 19: Virat Kohli hits Harshal Patel for a 4! Royal Challengers Bangalore 31/2 (4.1 Ov). Target: 197; RRR: 10.48

हर्षद पटेल गेंदबाज़ी करने आए...

एबी डी विलियर्स बल्लेबाज़ी करने आए...

3.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! इस बार फिंच को नहीं मिला भाग्य का साथ| तीन बार बचे थे लेकिन चौथी बार नहीं बच पाए| कीपर पन्त ने पकड़ा एक स्मार्ट कैच, रबाडा ने ली होगी चैन की सांस| मिडिल स्टम्प से डाली गई थी गेंद जो टर्न होकर ऑफ़ स्टम्प पर गई| फ्लाईट से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| टर्न हुई गेंद और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर पन्त के दस्तानों में गई| 27/2 बैंगलोर, लक्ष्य से 170 रन दूर| RCB vs DC: Match 19: WICKET! Aaron Finch c Rishabh Pant b Axar Patel 13 (14b, 1x4, 0x6). Royal Challengers Bangalore 27/2 (4.0 Ov). Target: 197; RRR: 10.62

3.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला एक रन के लिए|

3.4 ओवर (0 रन) स्टम्प की अपील लेकिन नॉट आउट का इशारा थर्ड अम्पायर द्वारा| फील्ड अम्पायर सहमत नहीं थे जिसकी वजह से थर्ड अम्पायर के पास निर्णय गया था|

3.3 ओवर (0 रन) लेग बाई के रूप में आया रन| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ने गए, बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे, गैप में गई गेंद और रन भाग लिया|

3.2 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को कोहली ने लेग साइड पर खेला एक रन के लिए|

3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद पर कोहली ने दिखाया अपना क्लास| आगे डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से ड्राइव करते हुए गैप में दे मारा और चार रन हासिल किया| RCB vs DC: Match 19: Virat Kohli hits Axar Patel for a 4! Royal Challengers Bangalore 24/1 (3.1 Ov). Target: 197; RRR: 10.28

चेज़ मास्टर विराट कोहली क्रीज़ पर आये हैं...

2.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! फिंच के तीन कैच को ड्रॉप करने के बाद इस बार नही किया ग़लती| पहली विकेट आर आश्विन के हाथ लगती हुई| देवदत्त पदीकल 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल फील्डर मार्कस स्टोइनिस उसके नीचे आए और किया शानदार कैच| 20/1 बैंगलोर को 102 गेंदों में 10.41 रन प्रति ओवर की दर से 177 रन चाहिए| RCB vs DC: Match 19: WICKET! Devdutt Padikkal c Marcus Stoinis b Ravichandran Ashwin 4 (6b, 0x4, 0x6). Royal Challengers Bangalore 20/1 (3.0 Ov). Target: 197; RRR: 10.41

2.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| 1 रन बना|

2.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर ड्राइव करते हुए 1 रन पूरा किया|

ओहोहो!!! अश्विन अपने पुराने रंग दिखाते हुए| जिस चीज़ यानी मांकड़ आउट के लिए जाने जाते हैं वैसा ही कुछ देखने को मिला यहाँ पर| लेकिन इस बार फिंच को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया..

2.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|

2.2 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को एक बार फिर से ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|

2.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए दो रन हासिल किया|

आर अश्विन को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है...

1.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलने का किया प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद| पैड्स को लगती हुई मिड ऑन की दिशा में गई| लेग बाई के रूप में मिला 1 रन|

1.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| 1 रन हासिल हुआ|

1.4 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

1.3 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!!! 9 गेंदों में तीन अन्दर तीन जीवनदान आरोन फिंच को मिलती हुई| आज लागता है पूजा पाठ करवाकर आए है फिंच| उफ़ स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव करने गए बल्लेबाज़| बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई बॉल तेज़ी के साथ स्लिप पर खड़े फील्डर धवन की ओर गई| हाथ को लगती हुई बॉल थर्ड मैन की ओर गई| बल्लेबाज़ी ने तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

1.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल| रन नही हुआ|

1.2 ओवर (0 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

1.1 ओवर (4 रन) चौका!!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट किया| गैप में गई बॉल मिला चार रन| RCB vs DC: Match 19: Aaron Finch hits Anrich Nortje for a 4! Royal Challengers Bangalore 9/0 (1.1 Ov). Target: 197; RRR: 9.98

दूसरे छोर से एनरिक नोकिया गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा!!! हवा में गेंद, स्लिप की तरफ गई गेंद, ओह!!! ये क्या फील्डर के काफी आगे गिर गई और फिंच को जीवनदान मिला| बेहतरीन आउटस्विंगर थी जिसे डिफेंड करने गए थे| हल्का सा हिली गेंद और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप की तरफ खड़े धवन के आगे गिर गई|

0.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर| चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

0.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बड़े आराम से लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया|

0.3 ओवर (0 रन) सीधे बल्ले से लेंथ बॉल को मिड ऑन की तरफ खेला रन नहीं मिला|

0.2 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! ओह!! रबाडा ये क्या कर दिया, अब तो कबाड़ा ही होगा क्योंकि फिंच का कैच छोड़ा है आपने| ये कैच तो कोई बच्चा भी पकड लेता लेकिन आपसे अब हो गई है एक बड़ी चूक| देखते हैं ये कितना चुभेगा| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को फिंच ने सीधे बल्ले से डिफेंड किया था और हवा में खेल बैठे थे|

0.2 ओवर (0 रन) वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद| अम्पायर ने वाइड का इशारा किया|

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत| बड़ी समझदारी से गेंद को ओप्फ़ साइड पर टैप किया और रन हासिल किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वागत है आपका इस रन चेज़ में हमारे साथ जहाँ 196 रनों को डिफेंड करने दिल्ली की टीम मैदान पर उतर चुकी है| जबकि बैंगलोर की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी का भार आरोन फिंच और देवदत्त पदीकल के कंधो पर होगा| दिल्ली के लिए पहला ओवर लेकर कगिसो रबाडा तैयार...