रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स XI पंजाब लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स XI पंजाब के बीच शारजाह क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स XI पंजाब लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स XI पंजाब लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री लेकिन इस बार फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| बेहतरीन प्रयास था अपना पहला मैच खेल रहे हूडा का लेकिन सीमा रेखा पर गेंद और बाउंड्री दोनों के संपर्क में एक साथ आ गए जिसकी वजह से थर्ड अम्पायर ने उसे चौका दे दिया| पैड्स लाइन की गेंद को कोहली ने फ्लिक कर दिया था| RCB vs KXIP: Match 31: Virat Kohli hits Arshdeep Singh for a 4! Royal Challengers Bangalore 48/1 (4.5 Ov). CRR: 9.93


4.4 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! स्पेशल विराट कोहली कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल| दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया| ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| RCB vs KXIP: Match 31: Virat Kohli hits Arshdeep Singh for a 4! Royal Challengers Bangalore 44/1 (4.4 Ov). CRR: 9.42

4.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेला और एक रन हासिल किया|

4.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ कोहली ने खोला अपना खाता| विकेट लाइन की गेंद को ऑफ़ साइड पर टैप करते हुए रन हासिल किया|

अपना 200वां मुकाबला खेलने मैदान पर उतरे विराट कोहली...

4.1 ओवर (0 रन) आउट!!!! कैच आउट!!! बैंगलोर को लगा पहला झटका| देवदत्त पदीकल 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| अर्शदीप सिंह को मिली पहली सफलता| ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद को बल्लेबाज़ मिड ऑफ की ओर ड्राइव करने गए| गेंद पिंच पर पड़ने के बाद थोडा रूक कर आई| बल्लेबाज़ डबल मैंड होकर रह गए| पहले RCB vs KXIP: Match 31: WICKET! Devdutt Padikkal c Nicholas Pooran b Arshdeep Singh 18 (12b, 1x4, 1x6). Royal Challengers Bangalore 38/1 (4.1 Ov). CRR: 9.12

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कवर्स की तरफ पंच करते हुए रन हासिल किया|

3.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! ओहोहो!! टिपिकल युवराज सिंह शॉट!!! लेकिन आया देवदत्त के बल्ले से| अहाहा!! इस खिलाड़ी में क्लास है भाई| बड़ी आसानी से पैरों की गेंद को कलाइयों के सहारे फ्लिक किया और मिड विकेट की दिशा से छह रन हासिल किया| RCB vs KXIP: Match 31: It's a SIX! Devdutt Padikkal hits Mohammed Shami. Royal Challengers Bangalore 37/0 (3.5 Ov). CRR: 9.65

3.4 ओवर (1 रन) फिर से शमी के ख़िलाफ़ चहल कदमी करते हुए आगे आये फिंच और स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को पुल करते हुए एक रन हासिल किया|

3.3 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद!!! तेज़ गति से देव की ओर आई, बल्लेबाज़ थोड़ा सा गति से बीट हुए इस वजह से पुल नहीं लगाया पाए| लेग साइड पर खेला और एक रन हासिल किया|

3.2 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|

3.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|

2.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की ओर पुल करते हुए 1 रन पूरा किया|

2.6 ओवर (0 रन) वाइड!!!! लेग स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लेग स्टंप की गेंद को शॉट फाइन लेग के फील्डर की ऊपर से फ्लिक किया| गेंद गई फाइन लेग सीमा रेखा के पार मिला चार रन| RCB vs KXIP: Match 31: Devdutt Padikkal hits Arshdeep Singh for a 4! Royal Challengers Bangalore 25/0 (2.5 Ov). CRR: 8.82

2.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| फील्डर फाइन लेग से भागते हुए आए| लेकिन 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

2.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया 1 रन आसानी से मिला यहाँ पर|

2.2 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली| बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ| रन नही हो सका|

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद एक टप्पा खाकर स्लिप की ओर गई| गेल ने उसे डाईव लगाकर रोका|

अर्शदीप सिंह को गेंदबाज़ी परिवर्तन के रूप में लाया गया है...

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई शमी के एक महंगे ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आये 10 रन| लेग साइड पर गेंद को खेला और एक रन हासिल किया|

1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! एक और बार आगे आते हुए सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच बनाया गेंद को और उसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने| गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| RCB vs KXIP: Match 31: Aaron Finch hits Mohammed Shami for a 4! Royal Challengers Bangalore 17/0 (1.5 Ov). CRR: 9.27

1.4 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया| सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

1.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर से अंदर आती गेंद पर दो तीन कदम आगे आये फिंच| लेग साइड पर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.2 ओवर (0 रन) बाउंड्री!!! बाई के रूप में आया चौका| पहली ही गेंद शमी की स्टेप आउट कर रहे थे फिंच| पूरी तरह से इनस्विंगर से बीट हुए और ये लीजिये साथ में बीट हुए कीपर राहुल| गेंद बाई के रूप में फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई और चौका मिल गया|

1.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद ठिकाने पर डाली गई शमी द्वारा जिसे देव नर लेग साइड पर फ्लिक करते हुए रन हासिल किया|

दूसरे छोर से गेंद लेकर मोहम्मद शमी तैयार...

0.6 ओवर (6 रन) छक्का!!!! लीजिए शारजाह के मैदान पर शुरू हो गई छक्के और चौके की बारिश| पहली बाउंड्री फिंच के बल्ले से आती हुई| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फिंच ने स्वीप किया, बल्ले पर शानदार तरीके से आई गेंद और सीमा रेखा की और चलती बनी| फील्डर पीछे मौजूद नही| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला सिक्स| RCB vs KXIP: Match 31: It's a SIX! Aaron Finch hits Glenn Maxwell. Royal Challengers Bangalore 8/0 (1.0 Ov). CRR: 8

0.5 ओवर (0 रन) कदमों का इस्तेमाल करते हुए फिंच आगे की ओर आये और मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर नही लगी बॉल| सीधे पैड्स को जा लगी| रन नही हो सका|

0.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल पूरा किया|

0.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की ओर ड्राइव किया| फील्डर के हाथ में गई गेंद| रन हासिल हुआ|

0.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली हुई ऑफ स्पिन बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया, रन नही हुआ|

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! पहली ही गेंद पर स्कोरर को हाथ चलाना होगा| फिंच का खुला खाता| विकट लाइन पर डाली गई गेंद को फिंच ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए तेज़ी से सिंगल पूरा किया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ पंजाब की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार आरोन फिंच और देवदत्त पदीकल के कंधो पर होगा| जबकि पंजाब के लिए पहला ओवर लेकर गलें मैक्सवेल तैयार...

पंजाब प्लेइंग-XI- क्रिस गेल, के एल राहुल, मयंक अगरवाल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस जॉर्डन, अर्शदीप सिंह, रवी बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन

बैंगलोर प्लेइंग-XI- आरोन फिंच, देवदत्त पदीकल, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुन्दर, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युज्वेंद्र चहल

टॉस हारने के बाद के एल राहुल ने बताया कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| जैसा कि विराट ने कहा की ये पिच थोड़ा अलग है इसलिए इसपर ध्यान से खेलना होगा| आगे कहा कि हमने काफी अच्छी क्रिकेट खेली है लेकिन छोटी छोटी ग़लती करते हुए मुकाबला गंवाया जिसे आगे नहीं दोहराना चाहेंगे|| अब हमें अपनी स्किल्स पर खेलना होगा| टीम में बदलाव पर राहुल ने कहा कि हमने तीन बदलाव किये हैं| मंदीप सिंह, प्रभसिमरन और मुजीब बाहर हुए हैं और उनकी जगह एम अश्विन, दीपक हूडा और क्रिस गेल अंदर आये हैं| जाते जाते ये बताया कि क्रिस के आने से हमें काफ़ी फायदा होगा|

टॉस जीतकर बात करने आए बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| क्योंकि हमारी गेंदबाज़ी पिछले दो मुकाबले से काफी शानदार हो रही है और हमने दोनों मैच को पहले बल्लेबाज़ी ही करते हुए जीता था| आगे कोहली ने कहा कि यह मैदान छोटा है जिसका फ़ायदा हम पहले उठाना चाहते हैं| एबी डी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं| जिसका लाभ हमें इस मैदान पर उठाना चाहिए| टीम में बदलाव के बारे में कोहली बोले कि हम अपनी सेम टीम के साथ मैदान पर उतर रहे हैं|

टॉस- विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

पिच रिपोर्ट- पिच के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा के साथ दिखे सुनील गावस्कर| जिन्होंने पिच की ओर देखते हुए बताया कि दुबई में हमने देखा कि बॉल थोड़ी सी पिच पर पड़ने के बाद रुक के बल्ले पर आ रही थी| लेकिन आज यहाँ शारजाह के मैदान की इस पिच का मिजाज़ कुछ अलग सा लग रहा है| पिच बल्लेबाज़ी करने के लिए काफी शानदार नज़र आ रही है| बाउंड्री भी यहाँ की काफी छोटी-छोटी है जिसके कारण हमें काफी छक्के और चौके देखने को मिलेगा| जाते-जाते गावस्कर ने कहा कि इस पिच पर मेने अनुमान से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना बेहतर फ़ैसला होगा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नमस्कार क्रिकेट प्रेमियों!!!!! तो कैसे है आप लोग उम्मीद है इंडियन टी20 लीग का घर बैठकर आप सभी पूरा आनंद उठा रहे होगे| इंडियन टी20 लीग अब अपने मध्य चरम पर पहुँच चुका है| सभी टीमों के रिवर्स फिक्स्चर्स की शुरुआत हो चुकी है| इसी क्रम में आज बारी है बैंगलोर और पिंजाब के बीच दूसरे मुकाबले की| इससे पहले जब ये दोनों आमने सामने हुई थी तब के एल राहुल के बेजोड़ शतक के दम पर पिंजाब ने बैंगलोर को करारी शिकस्त दी थी लेकिन अब समय पलट गया है| कोहली एंड कम्पनी ने शानदार वापसी करते हुए पॉइंट्स टेबल पर तीसरा पायदान अपने कब्ज़े में किया है तो वहीँ एक के बाद एक लचर प्रदर्शन के बाद पंजाब सबसे आखिरी पायदान पर बैठी हुई है| विराट एंड कम्पनी के लिए प्ले ऑफ्स के रास्ते नज़दीक हैं जबकि पंजाब अब इससे कोसो दूर हो गई है| राहुल और उनकी टीम के लिए अब सभी मुकाबले करो या मरो वाली स्थिति में बन गए हैं, एक हार और प्ले ऑफ़ की दौड़ से टीम बाहर| यानी अब बाकी बचे 7 में से सभी मुकाबले जीतने होंगे| वहीँ कोहली दो अंक हासिल करते हुए प्ले ऑफ़ के नज़दीक एक और क़दम बढ़ा देंगे| पिछले मुकाबले में एक खतरनाक पिच पर जिस तरह से एबी का बल्ला बोला है उससे पंजाब पूरी तरह से अवगत होगी| राहुल और उनकी टीम को अब तीनों ही डिपार्टमेंट में कोई जादुई प्रदर्शन ही करना होगा ताकि खुद को इस प्रतियोगिता में बनाए रख सके| तो बस अबसे कुछ ही देर और फिर उसके बाद होगी छक्के और चौकों की बारिश!!!