रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (6 रन) शुभमन गिल को मोहम्मद सिराज : 6 रन RCB vs KKR: Match 28: It's a SIX! Shubman Gill hits Mohammed Siraj. Kolkata Knight Riders 39/1 (5.0 Ov). Target: 195; RRR: 10.40

4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को गिल ने मिड विकेट की दिशा में पुल किया| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| RCB vs KKR: Match 28: Shubman Gill hits Mohammed Siraj for a 4! Kolkata Knight Riders 33/1 (4.5 Ov). Target: 195; RRR: 10.68


4.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

4.3 ओवर (0 रन) एक और बार पैड्स पर डाली गई गेंद राणा के लिए लेकिन इस बार गैप नहीं हासिल कर पाए|

4.2 ओवर (4 रन) नितीश राणा के पास मौका और पहली ही गेंद पर जड़ा चौका!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक किया स्क्वायर लेग की तरफ| गेंद की गति का इस्तेमाल करते हुए चौका हासिल कर लिया| RCB vs KKR: Match 28: Nitish Rana hits Mohammed Siraj for a 4! Kolkata Knight Riders 28/1 (4.2 Ov). Target: 195; RRR: 10.66

4.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला और एक रन भागकर पूरा किया|

नितीश राणा को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया है...

3.6 ओवर (0 रन) बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!!! पहली सफलता बैंगलोर के हाथ लगती हुई यहाँ पर| टॉम बैंटन 8 रन बनाकर लौत्ये पवेलियन| नवदीप सैनी ने किया अपना पहला शिकार| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई गेंद सीधे ऑफ स्टंप्स को जा लगी| कोलकाता को लगा पहला झटका| 23/1 कोलकाता को 96 गेंदों में 10.75 रन प्रति ओवर की दर से 172 रन चाहिए| RCB vs KKR: Match 28: WICKET! Tom Banton b Navdeep Saini 8 (12b, 0x4, 0x6). Kolkata Knight Riders 23/1 (4.0 Ov). Target: 195; RRR: 10.75

3.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए गिल ने सिंगल हासिल किया|

3.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल| रन नही हो सका|

3.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए 1 रन लिया|

3.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

3.1 ओवर (4 रन) चौका!!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट ओर कवर्स के बीच से खेला| हवा में गई गेंद लकिन गैप निकलने में हुए कामयाब बल्लेबाज़| गेंद गई सीधे समा रेखा के बाहर, मिला चार रन| RCB vs KKR: Match 28: Shubman Gill hits Navdeep Saini for a 4! Kolkata Knight Riders 20/0 (3.1 Ov). Target: 195; RRR: 10.40

2.6 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को ऑफ़ साइड पर टैप करते हुए सिंगल हासिल किया| एक बेहतरीन ओवर हुआ समाप्त| 3 के बाद 16/0 कोलकाता| कसी हुई गेंदबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|

2.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|

2.4 ओवर (0 रन) बाउंसर!!! बल्लेबाज़ उसे पुल मारने गए लेकिन गेंद की लाइन और गति से चकमा खा गये|

2.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल मारने गए बल्लेबाज़ लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए|

2.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने गए लेकिन लीडिंग एज लेकर गैप में गिरी गेंद| कोई रन नही कोई नुक्सान नहीं हुआ|

2.1 ओवर (2 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! ताक़त से मारा गया शॉट लेकिन कोहली ने हाथ लगाकर उसकी गति को कम किया| फिंच ने गेंद का पीछा करते हुए सीमा रेखा से पहले रोका और दो ही रन मिले|

मोहम्मद सिराज को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया गया है..

1.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से कवर्स की ओर खेलते हुए सिंगल लिया|

1.6 ओवर (0 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

1.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल किया| शॉट मिड विकेट की दिशा में फील्डर ने किया गेंद को फील्ड रन नही हुआ|

1.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को सीधे सामने की ओर खेला| हवा में काफी तेज़ी से गई गेंद| गेंदबाज़ ने झुकते हुए हाथ को गेंद पर ज़रूर लगाया| लेकिन कैच नही पकड़ पाए| गेंद सैनी के हाथ को लगती हुई मिड ऑन की दिशा में गई| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गिरी बॉल| 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

1.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद| रन नही हुआ|

1.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|

1.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

1.1 ओवर (0 रन) वाइड!!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने नवदीप सैनी आए...

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे स्क्वायर लेग की तरफ खेला यूर रन हासिल किया|

0.5 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका फाइन लेग फील्डर सुन्दर के पास लेकिन चूक गए| पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे फाइन लेग की दिशा में फ्लिक किया था लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद| टॉम ने रन की कॉल की और अंत में क्रीज़ में डाईव लगाकर एंट्री मारी|

0.4 ओवर (0 रन) बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

0.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इस रन चेज़ की पहली बाउंड्री गिल के बल्ले से आती हुई| पैड्स लाइन डाली गई गेंद को फ्लिक किया स्क्वायर लेग की तरफ और चार रन बटोर लिया| RCB vs KKR: Match 28: Shubman Gill hits Chris Morris for a 4! Kolkata Knight Riders 5/0 (0.3 Ov). Target: 195; RRR: 9.74

0.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद की लाइन में आकर उसे ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|

0.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद| हवा में हिली ज़रूर लेकिन बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की तरफ खेला और रन हासिल किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वागत है आपका इस रन चेज़ में हमारे साथ जहाँ 194 रनों को डिफेंड करने बैंगलोर की टीम मैदान पर उतर चुकी है| जबकि कोलकाता की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी का भार टॉम बैंटन और शुबमन गिल के कंधो पर होगा| वहीँ बैंगलोर के लिए पहला ओवर लेकर क्रिस मॉरिस तैयार...