रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच शारजाह क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका!!!! पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| गैप में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद नही मिला चार रन| RCB vs SRH: Match 52: Manish Pandey hits Chris Morris for a 4! Sunrisers Hyderabad 46/1 (5.0 Ov). Target: 121; RRR: 5.00

4.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पट पटकी हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर डिफेंड करने गए साहा| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल मिड विकेट की ओर आई 1 रन मिला|


4.5 ओवर (0 रन) वाइड!!!! ओवर से तीसरी वाइड आती हुई!!! लेग स्टंप के बाहर जाती हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड दिया|

4.4 ओवर (2 रन) यह लीजिए वाइड तो आ ही रही थी| लेकिन अब ओवर थ्रो के रूप में भी आता हुआ अतरिक्त रन| ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर पंच किया| हलके आगे की ओर मनीष आए| वहां खड़े फील्डर ने बॉल उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर किया थ्रो| बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागते हुए 2 रन बटोर लिया|

4.4 ओवर (0 रन) वाइड!!! ओवर से दूसरा अतरिक्त रन आता हुआ| लेग स्टंप के बाहर एक बार फिर से डाली गई बॉल को अम्पायर ने वाइड दिया|

4.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को फाइन लेग की दिशा में खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल कीपर के बाई ओर आई गेंद| अपने बाई ओर डाईव लगाकर कीपर ने बॉल को फील्ड किया| लेकिन बल्लेबाज़ो ने 1 रन ले लिया|

4.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर पुश किया रन नही हासिल हो सका|

4.2 ओवर (0 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को अम्पायर ने वाइड दिया|

4.1 ओवर (4 रन) चौका !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| RCB vs SRH: Match 52: Manish Pandey hits Chris Morris for a 4! Sunrisers Hyderabad 35/1 (4.1 Ov). Target: 121; RRR: 5.43

3.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए 1 रन निकला|

3.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

3.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की बॉल को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|

3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| RCB vs SRH: Match 52: Wriddhiman Saha hits Washington Sundar for a 4! Sunrisers Hyderabad 29/1 (3.3 Ov). Target: 121; RRR: 5.58

3.2 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर पंच किया साहा ने फील्डर के हाथ में गई बॉल| लेकिन रन नही मिल पाएगा|

3.1 ओवर (3 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर पंच किया गैप में गई बॉल| फील्डर उड़ाना बॉल के पीछे भागे| लेकिन 3 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

2.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| 3 के बाद 22/1 हैदराबाद, लक्ष्य से फिलहाल 99 रन दूर|

2.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स से टकराई और पॉइंट की तरफ गई| जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

2.4 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का| संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| पटकी हुई गेंद को स्कावयर लेग की दिशा में पुल करते हुए छह रन अपने खाते में डाले| RCB vs SRH: Match 52: It's a SIX! Manish Pandey hits Navdeep Saini. Sunrisers Hyderabad 21/1 (2.4 Ov). Target: 121; RRR: 5.77

2.3 ओवर (0 रन) ओह!! स्विंग एंड मिस!! बड़े शॉट के लिए गए पांडे लेकिन इनस्विंगर से पूरी तरह से बीट हो गए|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए सामने की तरफ गेंद को पंच किया| गैप मिला और गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए निकल गई| RCB vs SRH: Match 52: Manish Pandey hits Navdeep Saini for a 4! Sunrisers Hyderabad 15/1 (2.2 Ov). Target: 121; RRR: 6

2.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

नवदीप सैनी को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है...

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला और रन पूरा किया| 2 के बाद 11/1 हैदराबाद|

1.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन| स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

1.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

1.3 ओवर (0 रन) ओह!!! गेंद घूमी और बल्लेबाज़ चकमा खा गए| अंत में पांडे जी ने उसे लीव कर दिया|

मनीष पांडे आये हैं दूसरे ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए...

1.2 ओवर (0 रन) आउट!!!! कैच आउट!!! पहली सफलता यहाँ पर बैंगलोर को वाशिंगटन सुन्दर दिलाते हुए| डेविड वॉर्नर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| बड़ा झटका यहाँ पर हैदराबाद की टीम को लगा| लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाने गए वॉर्नर| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले के स्टीकर पर लगाती हुई शॉट मिड ऑन की दिशा में खेड़े फील्डर इसुरु उड़ाना के हाथ में गई| कोई ग़लती नही करते हुए उड़ाना ने किया आसान सा कैच| 10/1 हैदराबाद| RCB vs SRH: Match 52: WICKET! David Warner c Isuru Udana b Washington Sundar 8 (5b, 0x4, 1x6). Sunrisers Hyderabad 10/1 (1.2 Ov). Target: 121; RRR: 5.95

1.1 ओवर (6 रन) छक्का!!!! पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर ने सुंदर को लगाया बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| RCB vs SRH: Match 52: It's a SIX! David Warner hits Washington Sundar. Sunrisers Hyderabad 10/0 (1.1 Ov). Target: 121; RRR: 5.89

दूसरे छोर से वाशिंगटन सुन्दर गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन शॉट लेकिन शानदार फील्डिंग फ़िलिप द्वारा पॉइंट्स पर| हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को रोका और चौका बचाया| कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की ज़रुरत बैंगलोर को यहाँ पर| पहले ओवर से आये 4 रन|

0.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट किया पॉइंट की तरफ एक रन के लिए|

0.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

0.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|

0.2 ओवर (0 रन) ओह!!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| फ्रेंच कट लगा था और लेग स्टम्प के काफी पास से फाइन लेग फील्डर की तरफ गई गेंद| किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|

0.1 ओवर (1 रन) वॉर्नर के बल्ले से पहला रन आता हुआ| पटकी हुई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला एक रन के लिए|

0.1 ओवर (0 रन) वाइड के साथ मौरिस ने किया ओवर की शुरुआत!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसे वॉर्नर ने लीव कर दिया था|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वागत है आपका इस रन चेज़ में हमारे साथ जहाँ 120 रनों के छोटे से टोटल को डिफेंड करने बैंगलोर की टीम मैदान पर उतर चुकी है| जबकि हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी का भार डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा के कंधो पर होगा| वहीँ बैंगलोर के लिए पहला ओवर लेकर क्रिस मॉरिस तैयार...