रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच शारजाह क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फ़ैसले का मान रखा| शुरुआत संदीप शर्मा ने की जबकि अंत होल्डर द्वारा कसी हुई गेंदबाजी से हुआ| बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज़ इन दिग्गज गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका और बड़ी पारी खेलने से चूक गया| टीम के लिए टी नटराजन ने काफी किफायती गेंदबाज़ी की और बैंगलोर को महज़ 120 पर रोक दिया| उनके अलावा राशिद खान को महज़ एक ही विकेट मिली लेकिन उन्होंने भी एबी जैसे दिग्गज को बांधकर रखा| अब इस छोटे से टोटल को कोहली एंड कम्पनी किस तरह से डिफेंड करती है, ये देखने में काफी मज़ा आएगा|

एक और लो स्कोरिंग मुकाबला सुपर शनिवार का आता हुआ!!! आज का दिन पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह पक्की करने वाली टॉप ऑर्डर की टीमों के लिए लो मोड जैसा रहा| एक और लो स्कोरिंग गेम हमे देखने को मिला| हैदराबाद की शानदार गेंदबाज़ी के दमपर बैंगलोर जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी टीम ने बोर्ड पर महज़ 120 रन ही लगाए| हालाँकि पिच बल्लेबाज़ी के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं है लेकिन इतना कम टोटल भी डिफेंड करना बैंगलोर के लिए बड़ा मुश्किल साबित हो सकता है| एक के बाद एक बैंगलोर के बल्लेबाज़ बड़े शॉट्स के लिए गए और अपना विकेट गंवाते चले गए| एबी और कोहली जैसे दिग्गज भी हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी का शिकार हुआ| जोश फ़िलिप ने सबसे ज्यादा 32 रन टीम के लिए जोड़े और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 25 रनों का भी आंकड़ा छू नहीं पाया| एबी ने दबाव में 24 रन ज़रूर जोड़े लेकिन वो भी टीम के लिए काफी नहीं था|


19.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| एक रन के साथ हुई एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| बैंगलोर ने बोर्ड पर 120 रन ही जोड़े| हैदराबाद के सामने 121 रनों का छोटा सा लक्ष्य|

19.5 ओवर (1 रन) कसी हुई गेंदबाजी द्वारा एक ही रन मिल पायेगा इस बार| अबतक महज़ 3 ही रन इस ओवर से आये| एक बड़े हिट की दरकार|

19.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला, एक ही रन मिला|

19.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गुरकीरत ने फाइन लेग की तरफ मारना चाहा लेकिन गैप नहीं मिला|

19.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की दिशा में मारने गए और बीट हुए|

19.1 ओवर (0 रन) बाई के रूप में पहली गेंद पर आया सिंगल| कीपर की तरफ गई थी गेंद जिसपर नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज़ ने रन भाग लिया|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई इक सफल ओवर की समाप्ति| लॉन्ग ऑफ की ओर पंच करते हुए 1 रन हासिल किया|

18.5 ओवर (1 रन) मिड विलेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल निकला|

18.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!!! जेसन होल्डर ने किया अपना दूसरा शिकार| इसुरु उड़ाना बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली हुई धीमी गति की बॉल को कवर्स के ऊपर से खेलने गए उड़ाना| बल्ले पर ठीक तरफ से नही आई गेंद| बैट के नीछाले हिस्से हो लगती हुई बॉल हवा में गई| फील्डर मिड ऑफ की दिशा में मौजूद केन विलियमसन ने किया आसान सा कैच| 114/7 बैंगलोर| RCB vs SRH: Match 52: WICKET! Isuru Udana c Kane Williamson b Jason Holder 0 (1b, 0x4, 0x6). Royal Challengers Bangalore 114/7 (18.4 Ov). CRR: 6.10

18.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

इसुरु उडाना आये हैं बल्लेबाज़ी के लिए..

18.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!!! क्रिस मॉरिस 3 रन बनाकर लौटे पवेलियन| जेसन होल्डर ने किया अपना पहला शिकार| बैंगलोर को लागता छठा झटका यहाँ पर| फुल टॉस बॉल को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्लेबाज़| बल्ले और गेंद का सही संपर्क नही हुआ| गेंद गई सीधे लॉन्ग ऑफ़ पर खड़े डेविड वॉर्नर के हाथ में आसान सा कैच कर्न्हे में हुए कप्तान कामयाब| 113/6 बैंगलोर| RCB vs SRH: Match 52: WICKET! Chris Morris c David Warner b Jason Holder 3 (4b, 0x4, 0x6). Royal Challengers Bangalore 113/6 (18.2 Ov). CRR: 6.16

18.1 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!!! यहाँ पर क्रिस मॉरिस को मिला 1 रन पर जीवनदान| ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को पॉइंट की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद| लेकिन कैच नही पकड़ पाएगे| बल्लेबाज़ ने तेज़ी से 2 रन लिया|

17.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

17.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|

17.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को स्वीप करने गए बल्लेबाज़| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद थर्ड मैन की दिशा में गई| फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन कैच को पकड़ने में हुए नाकाम| बॉल संदीप के हाथ को लगती हुई सीमा रेखा के बाहर चली गई मिला चार रन| RCB vs SRH: Match 52: Gurkeerat Singh Mann hits T Natarajan for a 4! Royal Challengers Bangalore 111/5 (17.4 Ov). CRR: 6.28

17.3 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|

17.2 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला लेकिन एक रन हासिल किया|

क्रिस मॉरिस बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए...

17.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! अपनी ही गेंद पर नटराजन ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 21 रन बनाकर सुंदर लौटे पवेलियन| लेंथ बॉल को सामने की तरफ ड्राइव किया लेकिन हवा में सीधा गेंदबाज़ की तरफ मार बैठे और नटराजन ने कोई ग़लती ना करते हुए बल्लेबाज़ को पवेलियन की राह दिखाई| 106/4 बैंगलोर| RCB vs SRH: Match 52: WICKET! Washington Sundar c & b T Natarajan 21 (18b, 2x4, 0x6). Royal Challengers Bangalore 106/5 (17.1 Ov). CRR: 6.17

16.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को लॉन्ग ऑफ पर पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|

16.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की बॉल को मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|

16.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल निकला|

16.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| हवा में गई बॉल लेकिन कैच का मौका नही बन पाया फील्डर के लिए| एक टप्पा खाकर गेंद आई राशिद के पास 1 रन मिला

16.2 ओवर (1 रन) फुल टॉस बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर पंच करते हुए 1 रन लिया|

16.2 ओवर (0 रन) वाइड!!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुईं गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|

15.6 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! 18 रनों के स्कोर पर मनीष पांडे ने टपकाया सुंदर का एक हाफ चांस कैच| बेहतरीन प्रयास था जिसे अगर लपक लेते तो शानदार कैचों की लिस्ट में आता ये कैच| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की तरफ मार दिया था| कैच टपकाने के बाद फील्डर सहमत नहीं दिखे और अम्पायर नहीं दिखे| थर्ड अम्पायर की तरफ गया फ़ैसला, रिप्ले में देखने पर गेंद ज़मीन पर गिर गई थी जिसकी वजह से नोट आउट करार दिया गया|

कैच आउट की अपील अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा...

15.5 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार इनसाइड आउट शॉट!! आगे डाली गई गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया और गैप हासिल करते हुए चार रन अपने और टीम के खाते में डाले| RCB vs SRH: Match 52: Washington Sundar hits Rashid Khan for a 4! Royal Challengers Bangalore 99/4 (15.5 Ov). CRR: 6.25

15.4 ओवर (0 रन) थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेला ज़रूर लेकिन गैप नहीं मिल पायेगा|

15.3 ओवर (1 रन) लेग स्पिन!! इसे भी नहीं पढ़ पाए बल्लेबाज़| ऑन साइड पर खेलने गए लेकिन लीडिंग एज लेकर पॉइंट की तरफ गई गेंद| एक रन मिल गया|

15.2 ओवर (0 रन) गुगली!!! पिक नहीं कर पाए बल्लेबाज़ और पुल मारने के चक्कर में शरीर पर खा बैठे|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को सुंदर ने मिड विकेट की तरफ खेला और एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट