रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच शारजाह क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) बाउंसर!!! डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने देखा और जाने दिया कीपर की ओर| रन नही बन सका|

9.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|


9.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को थर्ड मैन की दिशा में खेला 1 रन हुआ|

9.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल लिया|

9.2 ओवर (1 रन) ओवरपिच बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल निकला|

9.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को कवर्स के ऊपर से खेला| गैप में गई बॉल फील्डर पीछे मौजूद नही मिला चार रन| RCB vs SRH: Match 52: Wriddhiman Saha hits Isuru Udana for a 4! Sunrisers Hyderabad 71/2 (9.1 Ov). Target: 121; RRR: 4.62

8.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए बल्लेबाज़ ने सिंगल हासिल किया|

8.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में स्वीप करने गए| बल्ले और गेंद का कोई समपर्क नही बॉल पैड्स को जा लगी|

8.4 ओवर (0 रन) लेग स्पिन बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

8.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए सिंगल निकला|

8.2 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में खेला 1 रन आया|

8.1 ओवर (0 रन) नॉटआउट!!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर!!! आगे डाली हुई बॉल को साहा ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| चहल ने अपने दाएँ ओर डाईव लगाकर बॉल को पकड़ना चाहा| बॉल हाथ को लगती हुई स्टंप्स को जा लगी| रन आउट की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले ने देखने के बाद अम्पायर ने उसे नॉट आउट करार दिया क्यूँकि उनके पास साफ़ सबूत नहीं था कि गेंद हाथ को लगा है कि नहीं|

रन आउट की अपील अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा...

7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| विकेट के बीच डाली गई गेंद को केन ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया| क्या अभी भी मुकाबले में जान बाक़ी है, कुछ अच्छे टीम के लिए मैच बना सकते हैं|

7.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

7.4 ओवर (0 रन) धीमी गति से डाली गई गेंद से केन को परेशान कर दिया| बीट हुए यहाँ पर|

7.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|

7.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला और गैप से दो रन हासिल कर लिया|

7.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को गेंद को पॉइंट की तरफ खेला, एक रन मिला|

6.6 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! दो रन और एक सफलता चहल के इस पहले ओवर से आये| इन्हें पहले लगाना चहिये था कप्तान कोहली साहब|

6.5 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

केन विलियमसन आये हैं बल्लेबाज़ी के लिए...

6.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!!! जिस काम के लिए कोहली ने युज्वेंद्र को लगाया था वो पूरा करते हुए चहल यहाँ पर| दूसरा झटका लगता हुआ हैदराबाद को यहाँ पर| मनीष पांडे 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को आगे आकर पांडे जी ने बड़ा हिट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर ठीक तरह से नही आई बॉल| जल्दी ही बॉल को खेल बैठे मनीष| बल्ले का टॉप एज लेती हुई बॉल हवा में गई| लॉन्ग ऑन से भागते हुए क्रिस मॉरिस ने पकड़ा कैच| 60/2 हैदराबाद| RCB vs SRH: Match 52: WICKET! Manish Pandey c Chris Morris b Yuzvendra Chahal 26 (19b, 3x4, 1x6). Sunrisers Hyderabad 60/2 (6.4 Ov). Target: 121; RRR: 4.58

6.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मनीष ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया रन नही हुआ|

6.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई| गुड लेंथ पर डाली हुई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में पंच करते हुए 1 रन निकला|

6.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन बॉल को कवर्स की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

युज्वेंद्र चहल को अब गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है...

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| 6 ओवर के बाद 58/1 हैदराबाद| बैंगलोर के लिए परेशानी बढ़ती हुई नज़र आ रही है| अभी तक हैदराबाद के बल्लेबाज़ बैंगलोर के गेंदबाजों पर अपना दबदबा बनाए हुए है| फ़िलहाल क्रीज़ पर रिद्धिमान साहा और मनीष पांडे बल्लेबाज़ी करते हुए| ऐसा ही चलता रहा तो बैंगलोर मुकाबले को बड़ी आसानी से गँवा देगी| कोहली एंड कंपनी को एक विकेट की होगी तालाश...

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड करते हुए अच्छी गेंद को सम्मान दिया| 12 रन इस ओवर से आये| 6 के बाद 58/1 हैदराबाद, लक्ष्य से 63 रन दूर|

5.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! बढ़िया बाउंसर लेकिन शॉट उससे भी कहीं ज्यादा| गेंद गई मैदान के बाहर और अब दूसरी गेंद लानी होगी| ये तो सीधा मैदान के बाहर निकल गई| पटकी हुई गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के पार छह रनों के लिए| सिराज की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मैदान से टाटा बाय बाय करा दिया| RCB vs SRH: Match 52: It's a SIX! Wriddhiman Saha hits Mohammed Siraj. Sunrisers Hyderabad 58/1 (5.5 Ov). Target: 121; RRR: 4.45

5.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

5.3 ओवर (2 रन) पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| डीप में फील्डर तैनात, दो ही रन मिल पायेगा|

5.2 ओवर (4 रन) चौका!!! टीम के 50 रन पूरे हुए| सीधा मिड ऑन फील्केडर के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने| गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| RCB vs SRH: Match 52: Wriddhiman Saha hits Mohammed Siraj for a 4! Sunrisers Hyderabad 50/1 (5.2 Ov). Target: 121; RRR: 4.84

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल पाया|

मैच रिपोर्ट