SA vs ENG 1st Test: सैम कुरेन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका को बड़े स्कोर से रोका

SA vs ENG 1st Test: सैम कुरेन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका को बड़े स्कोर से रोका

मैच के पहले दिन युवा सैम कुरेन ने शानदार गेंदबाजी की

सेंचुरियन:

सैम कुरेन (57-4) और स्टुअर्ट ब्रॉड (52-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर वीरवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने नौ विकेट पर 277 रन बना लिए. इसी स्कोर पर कगीसो रबाडा (12) का विकेट गिरा और स्टम्प्स की घोषणा की गई. मेजबान टीम ने 82.4 ओवर का सामना किया है. 

यह भी पढ़ें:  Aus vs Nz 2nd Test: स्टीव स्मिथ ने पहले ही दिन बना डाला यह बड़ा रिकॉर्ड

ब्रॉड ने तीन विकेट लेने के साथ इस दशक में 400 विकेट पूरे किए. उनके अलावा उनकी ही टीम के जेम्स एंडरसन यह कारनामा कर चुके हैं. एंडरसन अपना 150वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वह ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं.


यह भी पढ़ें:  इसलिए कोई अपराध नहीं हैं हवाई शॉट खेलना, रोहित शर्मा ने कहा

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मेजबान टीम की ओर से क्विंटन डि कॉक ने सबसे अधिक 95 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज 50 का निजी योग पार नहीं कर सका. डि कॉक के अलावा जुबैर हम्जा ने 39 रनों का योगदान दिया.

VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंग्लैंड की ओर से कुरान और ब्रॉड के अलावा एंडरसन तथा जोफ्रा आर्चर ने एक-एक सफलता हासिल की. वेरनॉन फिलेंडर 28 रनों पर नाबाद हैं.