SA vs ENG 1st Test: कुछ ऐसे दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को दी मात

SA vs ENG 1st Test: कुछ ऐसे दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को दी मात

इंग्लैंड पर जीत के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

सेंचुरियन:

कैगिसो रबाडा (103-4), एनरिच नार्ट (56-3) और केशव महाराज (37-2) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच (SA vs ENG 1st Test) के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड को 107 रनों से हरा दिया. मेजबान टीम ने इंग्लैंड के सामने 376 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 93 ओवर में 268 रनों पर ढेर हो गई. उसकी ओर से रोरी बर्न्‍स ने सबसे अधिक 84 रन बनाए जबकि कप्तान जोए रूट ने 48 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डोमिनिक सिबले ने 29, जो डेनले ने 31 और जोर बटलर ने 22 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:  अब शोएब अख्तर ने दी दानिश कनेरिया पर दिए अपने बयान को लेकर यह सफाई

दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए थे. उसकी ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरैन ने चार-चार विकेट लिए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम वेर्नान फिलेंडर (16-4) और रबाडा (68-3) की धारदार गेंदबाजी के आगे 181 रनों पर ढेर हो गई थी. 


यह भी पढ़ें:  इस वजह से अजिंक्य रहाणे का यह कदम कहा जाएगा अनुकरणीय

मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट गंवाकर 272 रन बनाए. इसमें रीज वैन डेर डुसैन के सबसे अधिक 51 रन शामिल हैं. दूसरी पारी में जोफ्रा ऑर्चर ने पांच विकेट लिए जबकि बेन स्टोक्स को दो विकेट मिले.

VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी. 

इंग्लैंड ने तीसरे दिन की समाप्ति तक एक विकेट पर 121 रन बनाए थे. बर्न्‍स 77 और डेनले 10 रनों पर नाबाद थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com