यह ख़बर 12 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

तेंदुलकर वनडे रैकिंग में गिरे, 29वें स्थान पर पहुंचे

खास बातें

  • सचिन तेंदुलकर की वनडे रैंकिंग काफी नीचे गिर गई है। 1991 के बाद यह पहला मौका है जब तेंदुलकर वनडे रैंकिंग में 29वें स्थान पर आ गए हैं।
नई दिल्ली:

सचिन तेंदुलकर की वनडे रैंकिंग काफी नीचे गिर गई है। 1991 के बाद यह पहला मौका है जब तेंदुलकर वनडे रैंकिंग में 29वें स्थान पर आ गए हैं।

आखिरी बार वह वनडे रैंकिंग में नंबर एक 1996 में हुए थे। पिछले कुछ सालों में सचिन ने वनडे खेलना कम भी कर दिया है और इससे भी उनकी वनडे रैंकिंग पर असर पड़ा है। हालांकि सचिन के पास मौका है एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग सुधारने का। सचिन सौंवे शतक की मुहाने पर भी खड़े हैं और फैन्स को उम्मीद है कि वह एशिया कप में तो शतक जरूर लगा देंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com