यह ख़बर 21 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कोहली पर दबाव मत बनाइए : तेंदुलकर

खास बातें

  • मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस बात से सहमत हैं कि विराट कोहली क्रिकेट जगत के भविष्य के शानदार बल्लेबाजों में से एक है लेकिन वह नहीं चाहते कि दिल्ली के इस युवा क्रिकेटर पर कैरियर की शुरूआत में ही ज्यादा दबाव बनाया जाए।
मुंबई:

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस बात से सहमत हैं कि विराट कोहली क्रिकेट जगत के भविष्य के शानदार बल्लेबाजों में से एक है लेकिन वह नहीं चाहते कि दिल्ली के इस युवा क्रिकेटर पर कैरियर की शुरूआत में ही ज्यादा दबाव बनाया जाए।

तेंदुलकर ने कहा, ‘वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह बेहतरीन खिलाड़ी है। उसने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि उस पर दबाव मत बनाइए। उसे खेलने दीजिए।’ कोहली ने बांग्लादेश में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में 183 रन की आक्रामक पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में श्रीलंका के खिलाफ पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया था।

तेंदुलकर भारत के एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ढाका से बुधवार को मुंबई पहुंचे। उन्होंने अपने बहुप्रतीक्षित 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक के बारे में कहा कि उनके लिए यह ऐतिहासिक शतक लगाना आसान नहीं था।

उन्होंने कहा, ‘दबाव हट गया है। यह मुश्किल समय था और हम सभी को इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ा। लेकिन इससे मेरे सहित हर किसी को महसूस हो गया कि 99 शतक लगाने के बाद भी एक और शतक लगाना आसान नहीं है।’ एशिया कप से भारत के बाहर होने पर तेंदुलकर ने कहा, ‘हम हर मैच जीतने गये थे और कभी कभार हर मैच जीतना संभव नहीं होता है और कभी कभार विपक्षी आपसे बेहतर क्रिकेट खेलते हैं और ऐसा ही हुआ। मैं उनसे :बांग्लादेश: से श्रेय नहीं लेना चाहता। मुझे लगता है कि उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया।’

तेंदुलकर ने मुंबई के रोहित शर्मा की भी तारीफ की जिन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे विकेट के लिये 172 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभायी जिससे पांच बार की उप महाद्वीपिय भारतीय टीम ने विशाल लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज की। तेंदुलकर 24 अप्रैल को 39 वर्ष के हो जायेंगे। उन्होंने कहा, ‘रोहित ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उसने काफी धर्य दिखाया। उसने जिस तरह से विराट के साथ साझेदारी की, वह हमारे लिये काफी अहम थी। यह भागीदारी महत्वपूर्ण समय में हुई।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मास्टर बल्लेबाज का सत्र एशिया कप अभियान के साथ समाप्त हो गया क्योंकि वह 30 मई से जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं। तेंदुलकर चार अप्रैल से चेन्नई में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं अगले अंतरराष्ट्रीय सत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा। यह सत्र को खत्म हो गया है।’