जानें, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की किस सीरीज को सचिन तेंदुलकर ने बताया सबसे मुश्किल...

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 1999 में ऑस्ट्रेलिया में हुई सीरीज को सबसे कड़ी करार दिया है.

जानें, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की किस सीरीज को सचिन तेंदुलकर ने बताया सबसे मुश्किल...

सचिन ने कहा कि 1999 की सीरीज वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी शामिल थे (फाइल फोटो)

मुंबई:

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 1999 में ऑस्ट्रेलिया में हुई सीरीज को सबसे कड़ी करार दिया है. तेंदुलकर ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि सबसे कड़ी सीरीज 1999 की थी जब हम ऑस्ट्रेलिया गए थे और उनकी टीम बेजोड़ थी. उनकी एकादश में सात से आठ मैच विजेता थे और बाकी खिलाड़ी भी काफी अच्छे थे. यह ऐसी टीम थी जिसने विश्व क्रिकेट में कई वर्षों तक दबदबा बनाया. उनकी खेलने की अपनी शैली थी, काफी आक्रामक.’ स्टीव वॉ की टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज में पूरी तरह से दबदबा बनाते हुए भारत का 3-0 से वाइटवाश किया था.

तेंदुलकर ने कहा कि अन्य टीमें भी ऑस्ट्रेलिया के खेलने की शैली को सराहती थी और ऐसा ही खेलना चाहती थीं. उन्होंने कहा, ‘मुझे अब भी याद है कि मेलबर्न, एडिलेड और सिडनी में उन्होंने जिस तरह का क्रिकेट खेला उससे पूरी दुनिया प्रभावित हुई. सभी इसी तरह का क्रिकेट खेलना चाहते थे. हालांकि हम सभी अपने खेलने के तरीके का सम्मान करते हैं लेकिन सभी को लगता था कि उन्होंने जो क्रिकेट खेला वह विशेष था.’ तेंदुलकर ने कहा, ‘वे लगातार ऐसा प्रदर्शन करने में सफल रहे. वह विश्व स्तरीय टीम थी.’ खेल के सबसे लंबे प्रारूप को अपना पसंदीदा बताते हुए तेंदुलकर ने कहा, ‘अगर मुझे टेस्ट और वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तुलना करनी पड़े तो नि:संदेह सबसे अधिक संतोष तब मिलता है जब आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करो और टीम के लिए कुछ विशेष करो.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com