अर्जुन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी आज कल खेल में धमाल मचा रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने बुधवार को कूच बिहार ट्रॉफी के एक मैच में मुंबई अंडर - 19 के लिए मध्य प्रदेश के खिलाफ पांच विकेट हासिल किय.
बांये हाथ के गेंदबाज अर्जुन ने यहां एमसीए बांद्रा-कुर्ला काम्प्लैक्स में खेले गये मैच की दूसरी पारी में 26 ओवर में 95 रन देकर पांच विकेट लिए.हालांकि, पहली पारी में अर्जुन को 42 रन खर्च कर एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें - अर्जुन तेंदुलकर का मुंबई की अंडर-19 टीम में चयन, खेलेंगे वनडे टूर्नामेंट
मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम ने पहली पारी में 361 रन बनाये थे और जवाब में मुंबई ने 506 रन बनाकर बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में मध्य प्रदेश ने आठ विकेट पर 411 रन के साथ पारी घोषित कर दी जबकि मैच ड्रॉ घोषित किए जाने के वक्त मुंबई अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 47 रन के स्कोर पर थी.
VIDEO: अर्जुन पर बोले सचिन, कहा- न हो किसी से तुलना
Advertisement
Advertisement