जानिए, ब्रिटिश एयरवेज पर क्यों नाराज हुए सचिन तेंदुलकर और उनके फैन्स

जानिए, ब्रिटिश एयरवेज पर क्यों नाराज हुए सचिन तेंदुलकर और उनके फैन्स

सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आमतौर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नहीं देखे जाते हैं, लेकिन शुक्रवार को उनके साथ एक ऐसा वाकया हो गया कि उन्होंने अपनी नाराजगी सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर व्यक्त कर दी। फिर क्या था फैन्स भी भड़क गए। हुआ यह कि ब्रिटिश एयरवेज में सचिन की फैमिली का एक एयर टिकट कन्फर्म नहीं हुआ। इतना ही नहीं उनका लगेज भी कहीं और भेज दिया। फिर क्या था उन्होंने इस पर ट्वीट कर दिया।

पूरा नाम पूछने पर फैन्स भी हुए नाराज
जवाब में ब्रिटिश एयरवेज ने अफसोस जाहिर करते हुए सचिन का पूरा नाम, पता और बैगेज रेफरेंस मांग लिया। फिर क्या था यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और उनके फैन्स धड़ाधड़ ट्वीट करने लगे। फैन्स ने ब्रिटिश एयरवेज को अपनी सर्विस सुधारने की नसीहत दे डाली और कुछ ने कहा कि क्रिकेट के फैन अब ब्रिटिश एयरवेज में यात्रा नहीं करेंगे। एक फैन ने लिखा-


गौरतलब है कि पिछले साल टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के यह कहने के बाद कि वे सचिन को नहीं जानती, सचिन के फैन्स भड़क गए थे और उन्हें निशाने पर ले लिया था। तब 'मारिया शारापोवा कौन है' हैशटैग ट्रेंड करने लगा था, वहीं इस बार ब्रिटिश एयरवेज निशाने पर है।

'नाराज, चकित और निराश हूं'
सचिन ने ब्रिटिश एयरवेज के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, 'नाराज हूं, चकित हूं और निराश हूं। सीट होने के बावजूद @British_Airways ने मेरी फैमिली का वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं किया।'
 


इसके आगे उन्होंने कहा, 'और मेरे लगेज पर गलत जगह का टैग लगाकर कहीं और भेज दिया। यह @British_Airways का एक गैर-जिम्मेदराना व्यवहार है।'
 
हालांकि इसके कुछ देर बाद ब्रिटिश एयरवेज ने जवाबी ट्वीट कर इस घटना पर अफसोस जताया और मदद का भरोसा दिया।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

@British_Airways ने ट्वीट कर कहा, '@sachin_rt हमें अफसोस हो रहा है। क्या आप हमें अपने बैगेज रेफरेंस, पूरा नाम और पता डीएम (मैसेज) कर सकते हैं, ताकि हम इसे आपके लिए खोज सकें।