यह ख़बर 06 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अंतिम पेशेवर पारी में सस्ते में आउट हुए सचिन

फाइल फोटो।

खास बातें

  • महानता की हदें पार कर चुके सचिन तेंदुलकर अपने करियर की अंतिम पेशेवर पारी में सिर्फ 15 रन बना सके।
नई दिल्ली:

महानता की हदें पार कर चुके सचिन तेंदुलकर अपने करियर की अंतिम पेशेवर पारी में सिर्फ 15 रन बना सके।

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में जारी चैम्पियंस लीग के फाइनल मैच में रविवार को सचिन को राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने बोल्ड किया।

इस लीग में सचिन कुल मिलाकर निराश किया है। वह पांच अक्टूबर को दिल्ली में ही 35 रन बनाकर आउट हुए थे, जो लीग के इस संस्करण में उनकी सबसे बड़ी पारी रही।

सचिन ने शनिवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर में 50 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था।

चैम्पियंस लीग के इस संस्करण में सचिन ने 15, 5, 0, 35 और 15 रन बनाए। वह बीती 11 ट्वेंटी-20 पारियों में अर्द्धशतक नहीं लगा सके हैं।

सचिन पारी की शुरुआत करने आए तो लगा कि वह आज कुछ धूम-धड़ाका करेंगे। सचिन ने ड्वेन स्मिथ के साथ शनिवार को 90 रनों की साझेदारी की थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और सचिन, वॉटसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। सचिन का विकेट गिरने के साथ ही मैदान में सन्नाटा छा गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुम्बई के प्रशंसकों के साथ-साथ मैदान में मौजूद रॉयल चैलेंजर्स के प्रशंसकों के अलावा तमाम क्रिकेट प्रेमी निराश देखे गए।