पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल धार्मिक समूह के सदस्य बने : सूत्र

पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल धार्मिक समूह के सदस्य बने : सूत्र

सईद अजमल (फाइल फोटो)

कराची:

पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल प्रमुख सुन्नी मुस्लिम क्षेत्रीय अभियान के सक्रिय सदस्य बन गए हैं। गेंदबाजी एक्शन में बदलाव के कारण अंतरराष्ट्रीय करियर पटरी से उतरने के बाद अजमल ने यह कदम उठाया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सउदी अरब में हज करके लौटने के बाद से सोशल मैसेजिंग सर्विस पर अजमल के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने सिर में हरा कपड़ा बांधा हुआ है और धर्म पर उपदेश दे रहे हैं।

धार्मिक संगठन के सत्र में हिस्सा लेना शुरू किया
अजमल के करीबी सूत्रों ने बताया कि इस सीनियर खिलाड़ी ने दवात-ए-इस्लामी के सत्र में हिस्सा लेने शुरू कर दिया है, जो सुन्नी मुस्लिम बरेलवी वर्ग का मुख्य धार्मिक संगठन है और इसका मुख्यालय कराची में जबकि केंद्र दुनिया भर में हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

संदिग्ध गेंदबाजी के कारण लगा था प्रतिबंध
ईएसपीएन क्रिकइंफो वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अजमल ने कहा था कि वे अगले दो साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्होंने अपने भविष्य के बारे में चयनकर्ताओं से बात करने की बात भी कही है। अजमल पर पिछले साल सितंबर में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते पाबंदी लगी थी। पाबंदी हटने के बाद उन्होंने हाल ही में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया है।