Shoaib Malik ने टी-20 में पूरे किए 10 हजार रन, तो वाइफ सानिया मिर्जा बोलीं- 'गर्व है आप पर..'

शोएब मलिक ने टी-20 क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड तो वाइफ सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने ट्वीट कर यूं दिया अपना रिएक्शन, सोशल मीडिया पर शेयर किया शोएब मलिक का वीडियो.

Shoaib Malik ने टी-20 में पूरे किए 10 हजार रन, तो वाइफ सानिया मिर्जा बोलीं- 'गर्व है आप पर..'

Shoaib Malik ने टी-20 में पूरे किए 10 हजार रन, तो वाइफ सानिया मिर्जा बोलीं- 'गर्व है आप पर..'

खास बातें

  • शोएब मलिक के 10 हजार टी-20 रन बनाने पर सानिया ने किया रिएक्ट
  • शोएब मलिक को लेकर भावुक हुईं सानिया मिर्जा
  • सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है सानिया मिर्जा का ट्वीट

शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने टी-20 क्रिकेट में कमाल करते हुए 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले शोएब एशिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इतना ही नहीं टी-20 क्रिकेट में 10000 रन का रिकॉर्ड बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बने. उनके इस खास रिकॉर्ड को लेकर उनकी वाइफ सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने ट्वीट किया और उनके लिए प्यारा मैसेज भी लिखा. सानिया ने ट्विटर पर आईसीसी के द्वारा शेयर किए गए वीडियो को शेयर किया और लिखा, 'धैर्य, कड़ी मेहनत, त्याग और विश्वास, हमें बहुत गर्व है आप पर शोएब मलिक.' सानिया मिर्जा का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.

शोेएब मलिक ने टी-20 क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने

बता दें कि आईसीसी ने मलिक का वीडियो शेयर किया जिसमें वो पाकिस्तान के घेरलू टी-20 टूर्नामेंट नेशनल कप में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. आईसीसी ने वीडियो शेयर करके लिखा, आज शोएब दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने का कमाल कर दिखाया. बता दें कि पोलार्ड और गेल ने टी-20 क्रिकेट में मलिक से पहले 10 हजार रन बनाए हैं. 


टी-20 क्रिकेट में गेल ने टी-20 में 404 मैच खेलकर 13296 रन बनाए हैं तो वहीं, पोलार्ड के नाम टी-20 में 10370 रन दर्ज है. शोएब मलिक ने 395 टी-20 मैच में 10027 रन बना पाने में सफल रहे हैं. टी-20 में मलिक ने 62 अर्धशतक और 14 शतक जमाए हैं. भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी-20 रन विराट कोहली ने बनाए हैं कोहली के नाम टी-20 में अबतक 9033 रन दर्ज है तो वहीं रोहित शर्मा ने 8853 रन टी-20 क्रिकेट में बनाए हैं. शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने 10000 रन बनाकर रोहित और कोहली जैसे बड़े दिग्गज को भी पछाड़ दिया है. 

शोएब ने अपने इंटरनेशनल करियर में 35 टेस्ट में 1898 रन, 287 वनडे में 7534 रन और 116 टी-20 इंटरनेशनल में 2335 रन बनाए हैं. वनडे में मलिक ने 9 और टेस्ट में 3 शतक जमाने में भी सफल रहे हैं. साल 2005 में शोएब ने टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​