यह ख़बर 14 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अजमल का एक्शन सुधारने के लिए सकलैन को हर माह मिलेंगे 10 लाख रुपये

सईद अजमल की फाइल तस्वीर

कराची:

पूर्व पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को निलंबित स्पिनर सईद अजमल का गेंदबाजी एक्शन सुधारने में मदद करने के लिए प्रति माह 10 लाख रुपये की मोटी रकम दी जाएगी।

रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान के चोटी के स्पिनरों में से एक सकलैन को अजमल के गेंदबाजी एक्शन पर काम करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 10 लाख रुपये देगा।

अजमल को इस महीने के शुरू में आईसीसी ने गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी पाए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया था।

सूत्रों ने कहा, 10 लाख रुपये की फीस देने के अलावा पीसीबी अजमल के बायोमेकेनिक टेस्ट के सभी खर्चे भी उठाएगा। सकलैन को इसके अलावा रहने ठहरने का खर्च और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com