यह ख़बर 25 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आरसीए चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, ललित मोदी पर आ सकता है फैसला

नई दिल्ली:

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की भारतीय क्रिकेट में वापसी होगी या नहीं, इसका फैसला अब सुप्रीम में होना है। कोर्ट में आज उस याचिका पर एक बार फिर सुनवाई होगी, जिसमें बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट संघ चुनाव में मोदी के खड़े होने की वैधता पर सवाल उठाए गए हैं।

आरसीए के चुनाव नतीजों का फैसला उन मतों के आधार पर होना है, जो एक लिफाफे में बंद हैं और सुप्रीम कोर्ट के पास है। बीसीसीआई सुप्रीम कोर्ट में यह मान चुकी है कि आरसीए के अधिकांश सदस्यों ने मोदी के पक्ष में मत दिया है और मोदी जीत चुके हैं। ऐसे में बीसीसीआई चुनाव को रद्द किए जाने की मांग कर रही है। अगर सुप्रीम कोर्ट मोदी को विजेता घोषित कर देता है तो यह बीसीसीआई के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com