यह ख़बर 19 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

तेंदुलकर-लक्ष्मण को संन्यास लेना चाहिए : आजाद

खास बातें

  • आजाद ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए तेंदुलकर और लक्ष्मण सहित अन्य सीनियर खिलाड़ियों को खेल से संन्यास लेने की सलाह दी।
दरभंगा:

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद कीर्ति झा आजाद ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए गुरुवार को सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण सहित अन्य सीनियर खिलाड़ियों को खेल से संन्यास लेने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि इन क्रिकेटरों को नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना चाहिए। आजाद से जब पत्रकारों ने दरभंगा संग्रहालय परिसर स्थित सभागार में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी धराशायी हो गए।’ आजाद ने तेंदुलकर और लक्ष्मण के प्रदर्शन को निराशाजनक बताते हुए कहा, ‘उनसे काफी उम्मीद की जाती है, दोनों टीमों में साफ अंतर दिखा। भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com