
अब किंग खान SRK ने अमेरिका टी-20 लीग में भी खरीदी टीम, इस नाम से जानी जाएगी
किंग खान शाहरुख खान (Shah Rrukh Khan) ने आईपीएल (IPL) और सीपीएल में टीम (CPL) खरीदने के बाद अब अमेरिका टी-20 लीग में भी निवेश करते हुए अपनी एक नई टीम खरीदी है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख (SRK) ने लॉस एंजिलिस की फ्रेंचाइजी खरीद ली है और उन्होंने इसका नाम लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स रखा है. बता दें कि अमेरिका में आईपीएल के तर्ज पर ही फ्रेंचाइजी टी-20 लीग खेला जाने वाला है. मीडिया में आई खबर के अनुसार अमेरिकी टी-20 लीग में 6 टीमें खेलेंगी, ये टीमें सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डीसी, शिकागो, डलास, न्यूयॉर्क और लॉस एंजिलिस की टीम होगी. अमेरिका क्रिकेट एंटरप्राइजेज के सह संस्थापक विजय श्रीनिवासन का कहना है कि इस लीग से अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें
Ind vs Aus: सोशल मीडिया पर उड़ा वसीम जाफर का मज़ाक, तो पूर्व क्रिकेटर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब
Ind Vs Aus: क्रिकेट स्टार्स ने कहा था- बुरी तरह हारेगी टीम इंडिया, आनंद महिंद्रा बोले- 'रोटी में लपेटकर खा जाओ...'
Top 5 Viral Video: पहाड़ पर खेल रहे थे बच्चे, बल्लेबाज ने मारा इतना लंबा छक्का, दूसरे पहाड़ पर गिरी गेंद
मोहम्मद आमिर ने PAK टीम मैनेजमेंट पर लगाया गंभीर आरोप
Thank you Harsha. Exciting opportunity to showcase a product curated in India! 2nd most watched sport in the #1 media market should work very well. Now the hard work begins! @KKRiders@TKRiders@usacricket
— Venky Mysore (@VenkyMysore) December 1, 2020
नाइट राइडर्स फ्रेचाइजी के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है. अमेरिका की यह क्रिकेट लीग मल्टी मिलियन डॉलर टी-20 टूर्नामेंट होगा. बता दें कि यह टूर्नामेंट 2021 के जुलाई में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट नौ सप्ताह तक चलेगा और साथ ही टूर्नामेंट में खेले जाने वाले ज्यादातर मैच सप्ताह के अंत में खेले जाएंगे.
क्रिस लिन ने बल्ले से मैदान पर रनों की सुनामी ला दी, लगाए 20 छक्के..देखें Video
किंग खान शाहरुख खान (Shah Rrukh Khan) की टीम आईपीएल में 2 बार खिताब जीत चुकी है तो वहीं दूसरी ओर सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम चार बार सीपीएल का खिताब जीत चुकी है.ऐसे में अब अमेरिका टी-20 लीग में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स की टीम कैसा परफॉर्मे करती है यह देखने वाली बात होगी. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के खत्म होने के बाद अमेरिका टी-20 लीग का आयोजन होगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.