शाहरुख खान नाइटराइडर्स को बनाना चाहते हैं 'ग्‍लोबल ब्रांड'

शाहरुख खान नाइटराइडर्स को बनाना चाहते हैं 'ग्‍लोबल ब्रांड'

शाहरुख खान का फाइल फोटो...

नई दिल्‍ली:

कैरिबियाई प्रीमियर लीग की टीम त्रिनिदाद और टोबैगो का नाम बदलकर त्रिबैगो नाइटराइडर्स हो गया है। हीरो कैरिबियन लीग से टीम शुरुआती दौर से जुड़ी रही है, लेकिन पिछले साल टीम को शाहरुख खान ने ख़रीदा था।

बॉलीवुड के सुपर स्टार के टीम ख़रीदने के बाद पिछले साल ही टीम सीपीएल चैंपियन बनी। टीम ने फ़ाइनल में बारबाडॉस ट्राइडेंट को 20 रन से हराकर ख़िताब जीता था।

शाहरुख ने कहा, 'त्रिनिदाद और टोबैगो टीम से जुड़ने से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं।'

वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स के सीइओ वेंकी मैसूर ने कहा, 'हमें अपने ब्रैंड केकेआर पर गर्व है, जिसे हमने भारत में आईपीएल से बनाया है और अब हम नाइटराइडर्स को ग्‍लोबल ब्रांड बनाना चाहते हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नाम बदलने के बाद त्रिबैगो नाइटराइडर्स टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। ड्वेन ब्रावो टीम के कप्तान बने रहेंगे, जबकि कोलकाता के लिए आईपीएल में खेल चुके न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम मार्की खिलाड़ी बने रहेंगे।