सचिन तेंदुलकर को इस मैच में आउट नहीं कर पाने का मलाल आज भी है शेन वॉर्न को, पुराने वीडियो पर दिया ऐसा रिएक्शन VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बीच काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती थी. क्रिकेट फैन्स भी दोनों के बीच की प्रतिस्पर्धा का लुत्फ भरपूर लेते थे. ऐसे में एक बार फिर तेंदुलकर और वॉर्न के बीच की प्रतिस्पर्धा की छोटी सी झलक ट्विटर पर देखने को मिली है.

सचिन तेंदुलकर को इस मैच में आउट नहीं कर पाने का मलाल आज भी है शेन वॉर्न को, पुराने वीडियो पर दिया ऐसा रिएक्शन VIDEO

शेन वॉर्न ने एक पुराने वीडियो पर दिया अपना रिएक्शन

खास बातें

  • सचिन तेंदुलकर के पुराने वीडियो पर वॉर्न ने दिया रिएक्शन
  • 1998 चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में आउट नहीं कर पाए थे तेंदुलकर को
  • इस टेस्ट मैच में सचिन ने नाबाद 155 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बीच काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती थी. क्रिकेट फैन्स भी दोनों के बीच की प्रतिस्पर्धा का लुत्फ भरपूर लेते थे. ऐसे में एक बार फिर तेंदुलकर और वॉर्न के बीच की प्रतिस्पर्धा का ताजा उदाहरण देखने को मिला है, जब वॉर्न ने ट्विटर पर एक पुराने वीडियो को देखकर रिएक्शन दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है जिसमें तेंदुलकर, वॉर्न की गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस वीडियो में वॉर्न तेंदुलकर को एलबीडब्ल्यू आउट करने की अपील करते हैं जिसे अंपायर नजरअंदाज कर देते हैं. इस वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए वॉर्न ने लिखा है कि, कैसे सचिन को यहां पर नॉट आउट दिया गया. बता दें कि यह वीडियो साल 1998 में चेन्नई में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का है. इस टेस्ट मैच में सचिन ने दूसरी पारी शानदार बल्लेबाजी की थी और 155 रन बनाकर आउट हुए थे. तेंदुलकर की शानदार शतकीय पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

बता दें कि इस टेस्ट मैच की पहली पारी में वॉर्न ने सचिन को आउट किया था लेकिन दूसरी पारी में वो ऐसा करने में असफल रहे थे, सचिन की नाबाद 155 रनों की पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 179 रनों से हरा दिया था. वॉर्न ने अपने एक बयान में ये भी कहा था कि सचिन तेंदुलकर उन्हें सपने में दिखाई पड़ते हैं. गौरतलब है कि शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 145 मैच खेले और 708 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके साथ - साथ ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने 194 वनडे मैचों में 293 विकेट अपने नाम करने का कमाल किया है. साल 2008 में शेन वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स टी की कप्तानी भी आईपीएल में करते नजर आए थे. शेन वॉर्नर की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहा था. वॉर्न ने 55 आईपीएल मैचों में कुल 57 विकेट लिए. कोरोनावायरस (coronavirus) के कारण आईपीएल 2020 (IPL 2020) को अभी स्थगित कर दिया गया है.