
शेन वॉर्न ने कहा कि बॉल टैम्परिंग विवाद से मैं भी इससे उतना ही शर्मसार हूं जितने अन्य लोग (फाइल फोटो)
खास बातें
- कहा, इस घटना हर देश की टीम को सबक लेना चाहिए
- केपटाउन टेस्ट में जो कुछ हुआ, उससे मैं शर्मसार हूं
- IPL 2018 में राजस्थान रॉयल्स के मेंटर हैं वॉर्न
महान स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि बॉल टैम्परिंग विवाद ने क्रिकेट जगत को आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर निशाना साधने का मौका दे दिया और उन्हें लगता है कि हर देश को इससे सबक लेते हुए अपने जेहन में झांककर देखना और फैसला करना चाहिए कि वे खेल को किस तरह से खेलना चाहते हैं. गौरतलब है कि वॉर्न को राजस्थान रायल्स ने मेंटर की भूमिका दी हैं. उन्होंने कहा कि केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान जो कुछ हुआ, उससे वह निराश और शर्मसार हैं.
उन्होंने कहा, ‘यह (बॉल टैम्परिंग विवाद) काफी निराशाजनक है लेकिन मुझे लगता है कि इसे अन्य को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बिना किसी कारण के लताड़ने का मौका मिल गया है.’वॉर्न ने कहा, ‘स्मिथ ने जो कुछ किया, मैं उसका बचाव नहीं कर रहा हूं और मैं भी इससे उतना ही शर्मसार हूं जितने अन्य ऑस्ट्रेलियाई लोग.’Thankyou for the very warm welcome back to India #iPL@rajasthanroyals#phirhallabol#hallabolhttps://t.co/RLMLRdgG8T
— Shane Warne (@ShaneWarne) April 5, 2018
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कैमरन बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी करते हुए कैमरे में कैद किया गया था. बाद में स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने माना था कि यह टीम की योजना थी. इस बारे में डेविड वॉर्नर को भी पता था. इस घटना के बाद सीए ने मामले की जांच की और इन खिलाड़ियों को सजा सुनाई. एक साल के प्रतिबंध के अलावा सीए ने कहा है कि स्मिथ प्रतिबंध खत्म होने के 12 महीने तक ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे. (इनपुट: भाषा)