बीसीसीआई में लागू की गई लोढ़ा समिति की रिपोर्ट पर बोले शरद पवार- क्रिकेट को 'बर्बाद' कर दिया

न्यायमूर्ति लोढ़ा पैनल ने बीसीसीआई में आमूलचूल बदलावों की सिफारिश की थी जिन्हें उच्चतम न्यायालय ने मंजूरी दी थी.

बीसीसीआई में लागू की गई लोढ़ा समिति की रिपोर्ट पर बोले शरद पवार- क्रिकेट को 'बर्बाद' कर दिया

शरद पवार ( फाइल फोटो )

मुंबई:

एनसीपी प्रमुख और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष  शरद पवार  ने आज आरोप लगाया कि लोढ़ा समिति की रिपोर्ट ने क्रिकेट को ‘निश्चित तौर पर बर्बाद’ किया है. न्यायमूर्ति लोढ़ा पैनल ने बीसीसीआई में आमूलचूल बदलावों की सिफारिश की थी जिन्हें उच्चतम न्यायालय ने मंजूरी दी थी.

मोदी सरकार के खिलाफ है जनभावना, हमें अगले चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए : शरद पवार

पवार से जब पैनल की सिफारिशों के बारे में पूछा गया, उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ (पैनल की) रिपोर्ट ने निश्चित तौर पर क्रिकेट को बर्बाद किया.’’ पवार अंतरराट्रीय क्रिकेट परिषद के भी अध्यक्ष रह चुके हैं.

वीडियो :  नेहरा ने अपने करियर के बारे में कही बड़ी बात
आपको बता दें कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई थी जिसकी सिफारिश में क्रिकेट में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कई तरह की सिफारिशें की थीं.  इसमें राजनेताओं को क्रिकेट से दूर रखने की भी बात है.  इन सिफारिशों को लागू करने को लेकर भी बीसीसीआई की ओर से आनाकानी की जा रही थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सख्ती से काम किया और आखिर में लोढ़ा समिति की सभी बातों को मान लिया गया.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com