यह ख़बर 28 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ओस निश्चित रूप से हमारी हार का कारण रही : शिखर धवन

शारजहां:

सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स से पांच विकेट से पराजय के बाद टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि पिच ने दोनों पारियों में अलग-अलग बर्ताव किया और ओस निश्चित रूप से उनकी हार का कारण रही।

धवन ने कहा, हम नहीं जानते थे कि आज रात ओस होगी, गेंद गीली हो गयी और स्पिनर इस पर ग्रिप नहीं बना पा रहे थे। धवन ने कहा, यह बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। पहली पारी में विकेट सूखा था और मैदान इतना सूखा था कि गेंद बल्लेबाजों के पास रूक भी नहीं रही थी, गेंद को हिट करना मुश्किल था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, हमने 150 रन बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन हम नहीं जानते थे कि ओस आएगी, लेकिन मैं उनसे जीत का श्रेय नहीं छीनूंगा। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ को चेन्नई के लिए 66 रन की शानदार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। स्मिथ ने कहा, योजना संयम के साथ खेलने और सकारात्मक बने रहने तथा किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचने की थी। हमने (मैंने और ब्रैंडन मैकुलम) ने शुरू में ज्यादा से ज्यादा रन जुटाने की कोशिश की और अन्य खिलाड़ियों के लिए काम आसान कर दिया।