
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) बड़बोले हैं, तो वहीं दुखद घटनाओं पर उनका संवेदनशील व्यक्तित्व भी सामने आता रहता है. पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज ने महाराष्ट्र के एक अस्पताल (Fire broke incident in Maharashtra Hospital) में आग लगने से मौत के काल में समा गए नवजात शिशुओं की घटना पर दुख प्रकट किया है. शोएब (Shoaib Akhtar) ने अपनी भावनाओं का इजहार अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के जरिए किया. दो दिन पहले ही साल 1997 को अपने करियर के आगाज के दिन वीडियो पोस्ट करने के बाद यह शोएब (Shoaib Akhtar) का पहला ट्वीट है. वैसे शोएब के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी प्रशंसकों की मिश्रित प्रतिक्रिया आयी है.
Very very sad news newborn babies died after fire broke out in the Special Newborn Care Unit of a hospital in Maharashtra in the early hours of Saturday, doctors said
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) January 9, 2021
शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र के अस्पताल में आग लगने से नवजात शिशुओं की मौत की खबर बहुत और बहुत ही ज्यादा दुखद खबर है. शोएब की इस संवेदनशीलता को पाकिस्तानी प्रशंसकों ने काफी सराहा है, तो अलग तरह की प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है.शोएब की संवेदना में कुछ पाकिस्तानी फैंस भी शामिल हुए हैं
May Allah ease the pain of parents.
— Waqas Riaz (@WaqasRiaz7) January 9, 2021
यह फैन शोएब को कुछ याद दिला रहा है
Yes sad news indeed. Allah unkay walidain ko sabr aata karay, buhat bara gham hy un k liyay.
— Yunis_hasan (@Yunishasan4) January 9, 2021
Laikin quetta k hazara walon k galay katnay par sad nahi hua hamara rawalpindi express. Is baat lar b afsos
इसे शोएब का फैन कहना सही नहीं होगा !!
Jay hind kehna bhul gye Mr self Obsessed,,
— Zia (@Ziaurre55751576) January 9, 2021
यह फैन अलग तरह के लोगों को नसीहत दे रहा है
anyone making fun of Shoaib post, are making fun of humanity, tragedies anf incidents ate part of our lives & to feel sad for lives lost shows u are care for humanity!
— Ali Jan (@archar_khan) January 9, 2021
I remember how many ppl from all over the world helped us after earthquake 2005
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.