शोएब अख्तर बोले- कोरोनावायरस के खिलाफ साथ आए भारत-पाकिस्तान, फंड जुटाने के लिए खेला जाए वनडे सीरीज

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज को कराए जाने की बात कही है.

शोएब अख्तर बोले- कोरोनावायरस के खिलाफ साथ आए भारत-पाकिस्तान, फंड जुटाने के लिए खेला जाए वनडे सीरीज

फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच खेले जाएं

खास बातें

  • शोएब अख्तर ने फंड जुटाने के लिए भारत-पाक सीरीज का रखा प्रस्ताव
  • भारत-पाकिस्तान को इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में साथ आना होगा
  • आखिरी बार भारत-पाक के बीच वनडे मैच 2019 वर्ल्डकप में हुआ था

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan ODI Series) के बीच 3 वनडे मैचों के खेले जाने का प्रस्ताव रखा है. अख्तर ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज को कराए जाने की बात कही है. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि ऐसा होने से जो भी फंड रेज किए जाएंगे उससे दोनों देशों में कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके. गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan ) के बीच आखिरी वनडे सीरीज साल 2012-13 में हुई थी. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से प्रख्यात हुए अख्तर ने कहा कि इस मुश्किल समय में दोनों देश अपने लोगों की मदद के लिए आगे आए और वनडे सीरीज खेलकर फंड रेज करें. अख्तर ने आगे अपने बयान में कहा कि दोनों देशों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में ये मैच बाद में कराए जाने की जरूरत है.

शोएब का मानना है स्थिति ठीक होने के तुरंत बाद मैचों को कराए जाने की जरुरत है जिससे फंड जुटाकर वायरस से प्रभावित लोगों की मदद कर सकें. वैसे, दोनों टीम आईसीसी के टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने रही है. आखिरी बार साल 2019 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी. वर्ल्डकप में भारत की टीम पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं हारी है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया में 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं तो वहीं 82 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ये खबर लिखे जाने तक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5,194 हो गई और इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 149 पर पहुंच गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के ऐेसे मामले जिनमें इलाज चल रहा है उनकी संख्या 4,643 है, 401 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.