शोएब अख्तर बोले- 2003 वर्ल्डकप में तेंदुलकर को आउट करने का काफी दुख हुआ था

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया पर कहा कि 2003 वर्ल्डकप में जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को आउट किया था तो काफी निराशा हुई थी.

शोएब अख्तर बोले- 2003 वर्ल्डकप में तेंदुलकर को आउट करने का काफी दुख हुआ था

2003 वर्ल्डकप में सचिन को आउट करने से निराशा हुई

खास बातें

  • शोएब अख्तर बोले- सचिन को आउट करने का है अफसोस
  • 2003 वर्ल्डकप में अख्तर ने तेंदुलकर को आउट कर शतक बनाने से रोक दिया था
  • भारतीय टीमने 2003 वर्ल्डकप में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था

India Vs Pakistan 2003 World Cup: पाकिस्ताने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया पर कहा कि 2003 वर्ल्डकप में जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को 98 रनों पर अपनी बाउंसर से आउट किया तो उन्हें काफी दुख पहुंचा था. अख्तर ने कहा कि सचिन की वह पारी एक स्पेशल पारी थी उनका शतक पूरा होना चाहिए था. यदि सचिन मेरी बाउंसर गेंद पर छक्का जमा देते तो मजा आ जाता जैसे ही उन्होंने पहले किया था. अख्तर ने कहा कि सचिन की पारी गजब की थी वो शानदार फॉर्म में थे. उनका शतक पूरा होता तो वह पारी और भी स्पेशल हो जाती. गौरतलब है कि साल 2003 के वर्ल्डकप में सचिन ने शानदार 98 रनों की पारी खेली थी और अख्तर की बाउंस पर कैच आउट हो गए थे. उस मैच में पाकिसतान ने 273 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत की पारी में सचिन ने खूबसूरत 98 रन बनाकर भारत को जीत के दरवाजे पर पहुंचाया था. अपनी पारी में तेंदुलकर ने 75 गेंद का सामना किया था और 12 चौके के साथ-साथ 1 छ्क्का भी जमाया था. सचिन के द्वारा थर्ड मैन के ऊपर से अख्तर की गेंद पर लगाया गया छक्का आज भी बेस्ट छक्के के तौर पर गिना जाता है.

सचिन के द्वारा जमाए गए उस छक्के ने पाकिस्तान के ऊपर दवाब बना दिया था. सचिन ने अपनी पारी में जितने भी शॉट खेले थे वो यादगार रहा था. भारतीय टीम को इस मैच में 26 गेंद रहते 6 विकेट से शानदार जीत मिली थी. सचिन के अलावा राहुल द्रविड़ 44( Rahul dravid), मोहम्मद कैफ 35 और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली थी. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

अख्तर ने इसके अलावा ये भी कहा कि कोहली और सचिन की तुलना करना सही नहीं है. सचिन ने उस वक्त बल्लेबाजी की जिस वक्त एक से एक गेंदबाज गेंदबाजी किया करते थे. सचिन ने मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी की. अख्तर ने कहा कि सचिन इस समय खेल रहे होते तो अनगिनत रन बनाते. इसके अलावा अख्तर ने खाली स्टेडियम में मैच कराने को लेकर अपनी राय दी और कहा कि दर्शकों के न होने से मैच का रोमांच खत्म हो जाएगा. अख्तर ने कहा कि फैन्स ही क्रिकेटर को स्टार बनाते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.