इमाद और शोएब मलिक के दम पर पाक ने पहले टी-20 में जिम्बाब्वे को हराया

इमाद और शोएब मलिक के दम पर पाक ने पहले टी-20 में जिम्बाब्वे को हराया

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शॉट जमाते शोएब मलिक (फोटो : एएफपी)

हरारे:

बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम की शानदार गेंदबाजी और शोएब मलिक की सधी बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को 13 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 136 रन बनाए, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम नौ विकेट पर 123 रन ही बना पाई।

इस तरह से पाकिस्तान ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इमाद वसीम ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए। जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान एल्टन चिगुंबुरा ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, जबकि हैमिल्टन मास्कादजा ने 25 रन का योगदान दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 29 रन था। शोएब मलिक (35) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 33) ने उसे सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया। इमाद वसीम ने भी 19 रन बनाए। उन्हें इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।