यह ख़बर 31 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रॉयल्स के खिलाड़ी सिद्धार्थ को सरकारी गवाह बना सकती है पुलिस : सूत्र

खास बातें

  • स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी सिद्धार्थ त्रिवेदी को गवाही के लिए साकेत कोर्ट लेकर आई है।
नई दिल्ली:

स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी सिद्धार्थ त्रिवेदी को गवाही के लिए साकेत कोर्ट लेकर आई है। पुलिस ने सिद्धार्थ से आज ही पूछताछ शुरू की थी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ को गवाह बनाया जा सकता है।

दरअसल, गिरफ्तार किए गए बुकी चंद्रेश ने पुलिस को बताया था कि 6 अप्रैल को उसने गुड़गांव के कंट्री क्लब में एक पार्टी आयोजित की थी, जिसमें अजित चांडिला भी पहुंचा था, वहां चंद्रेश ने चांडिला पर दबाव डाला कि वह स्पॉट फिक्सिंग के लिए राजस्थान रॉयल्स के दूसरे खिलाड़ियों से संपर्क करे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी के बाद चांडिला ने सिद्धार्थ त्रिवेदी और कुछ अन्य क्रिकेटरों से बात की थी, लेकिन सिद्धार्थ न तो पार्टी में गया और न ही वह मैच फिक्सिंग के लिए तैयार हुआ।