सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर की कुछ यूं की तारीफ

सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर की कुछ यूं की तारीफ

वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने लगातार दूसरा और वैसे नौवां शतक लगाया

खास बातें

  • टी20 के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज भी जीती
  • मैच के बाद कोहली ने श्रेयस अय्यर की जमकर की तारीफ
  • कहा- वह पूरी तरह से नियंत्रण में रहे और गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा
नई दिल्ली:

WI vs IND: अंतिम मैच के साथ सीरीज जीत लेने के बाद भारतीय टीम (India Cricket team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जमकर तारीफ की. अय्यर ने मैच में 65 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर कप्तान कोहली के साथ शतकीय साझेदारी की. मैच के बाद कोहली ने कहा कि श्रेयस अय्यर ने जिस तरह की पारी खेली उससे उन पर दबाव बढ़ा और वह और बेहतर खेलने में कामयाब रहे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अय्यर की पारी मैच बदलने वाली रही. कोहली ने कहा, 'जिस तरह से श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी की उससे मुझ पर काफी दबाव पड़ा. अय्यर की पारी मैच बदलने वाली थी.'

WI vs IND: विराट कोहली के शानदार शतक ने भारत को तीसरे वनडे में दिलाई जीत

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अलग-अलग बल्लेबाजी क्रमों पर अपनी जिम्मेदारियां निभाएं. अय्यर ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. वह पूरी तरह से नियंत्रण में रहे और गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा.' इस मैच में भी कोहली ने शतक लगाया. यह विंडीज के खिलाफ कोहली का लगातार दूसरा और वैसे नौवां शतक था. टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली है. आपकों बता दें कि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.


विंडीज के खिलाफ शतक ठोक एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली

बारिश से प्रभावित होने के चलते डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर भारत को 255 रनों का लक्ष्य दिया गया था जिसे टीम इंडिया ने 32 ओवर में तीन खोकर हासिल कर लिया. मैच के दौरान बारिश होने के चलते कप्तान कोहली थोड़ा परेशान थे फिर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, 'जब बारिश हुई तो हम थोड़े घबरा गए थे. मुझे लगा कि डकवर्थ-लुईस पद्धति के चलते हम मैच में पिछड़ सकते हैं. पिच भी गीली हो गई थी. हालांकि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार