IND vs SA Test: रोहित शर्मा की शतकीय पारी के फैन हुए लोग, हरभजन बोले,'रोहित 'हिट' है भाई..'

Rohit Sharma: रोहित का टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर यह पहला और टेस्ट में कुल मिलाकर चौथा शतक है. विशाखापट्टनम टेस्ट के ठीक पहले बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन की ओर से तीन दिवसीय मैच में ओपनिंग करते हुए रोहित बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे.

IND vs SA Test: रोहित शर्मा की शतकीय पारी के फैन हुए लोग, हरभजन बोले,'रोहित 'हिट' है भाई..'

Rohit Sharma विशाखापट्टनम टेस्ट के पहले दिन 115 रन बनाकर नाबाद हैं

खास बातें

  • टेस्ट ओपनर के तौर पर रोहित ने जड़ा पहला शतक
  • भज्जी बोले 'ब्लू ड्रेस हो या व्हाइट, कोई फर्क नहीं पड़ता'
  • आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मौके को दोनों हाथों से लपका'

India vs South Africa, 1st Test: टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट के ओपनर के रोल में जोरदार शुरुआत की है. रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में चल रहे पहले टेस्ट में (India vs South Africa, 1st Test) नाबाद 115 रन की पारी खेली और पहले दिन की समाप्ति पर टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 202 रन तक पहुंचा दिया. रोहित का टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर यह पहला और टेस्ट में कुल मिलाकर चौथा शतक है. विशाखापट्टनम टेस्ट के ठीक पहले बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन की ओर से तीन दिवसीय मैच में ओपनिंग करते हुए रोहित बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. बहरहाल, आज उन्होंने शुरुआत में काफी संभलकर बल्लेबाजी की और विकेट पर निगाह जमाने पर खुलकर स्ट्रोक खेले. पहले दिन के खेल का आखिरी सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया. रोहित शर्मा की आज की पारी बेहतरीन रही और कई पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने उनके प्रदर्शन की जमकर सराहना की. ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वाह @ImRo45 बेहतरीन 100, ड्रेस ब्लू हो या व्हाइट कोई फर्क नहीं पड़ता. रोहित हिट है भाई.' भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)ने ट्वीट किया, 'चौथा टेस्ट शतक, ओपनर के तौर पर पहला. रोहित ने मौके को दोनों हाथों से लपक लिया. वेल प्लेड.'

ऑस्ट्रेलिया की Alyssa Healy के बल्ले ने बरपाया कहर, बनाया यह रिकॉर्ड

रोहित के प्रशंसकों ने भी उनकी इस पारी की जमकर सराहना की. इस पारी को लेकर कुछ रोचक Memes भी नजर आए.

एक फैन ने रोहित (Rohit Sharma) की तारीफ करते हुए लिखा, 'यदि टीम इंडिया में कोई ऐसा बल्लेबाज है जो वीरेंद्र सहवाग के टेस्ट क्रिकेट के 319 रन के स्कोर को चुनौती पेश कर सकता है तो वह हिटमैन रोहित शर्मा है.' मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की कोशिश पहली पारी में विशाल स्कोर बनाकर मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम पर दबाव बनाने की होगी. मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..