श्रीलंका के पूर्व सीमर नुवान जोएसा ने किया किसी भी तरह का गलत काम करने से इनकार

जोयसा ने कहा कि आईसीसी के जांचकर्ताओं ने उनसे अंग्रेजी में बात की जिसे वह समझ नहीं पाए और उन्होंने साथ ही दावा किया कि उन्हें अपनी मातृभाषा सिंहला में जवाब देने की स्वीकृति नहीं दी गई. इस पूर्व तेज गेंदबाज को यूएई में एक टी20 लीग के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोपों में मई 2019 में अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था.

श्रीलंका के पूर्व सीमर नुवान जोएसा ने किया किसी भी तरह का गलत काम करने से इनकार

नुवान जोएसा पर आईसीसी ने वीरवार को गंभीर आरोप लगाए थे

खास बातें

  • आईसीसी ने वीरवार को लगाए थे गंभीर आरोप
  • लेवल-2 के भ्रष्टाचार के आरोप हैं जोएसा पर
  • शुक्रवार को खुद को पूरी तरह सही बताया
कोलंबो:

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर नुवान जोयसा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के स्वतंत्र पंचाट द्वारा तीन आरोपों में भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने के बाद शुक्रवार को किसी भी तरह के गलत काम में संलिप्त होने से इनकार किया.  मैच फिक्सिंग के आरोपों में पहले ही निलंबन का सामना कर रहे जोयसा पर नवंबर 2018 में आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत आरोप लगाए गए थे और वीरवार को उन्हें सभी आरोपों में दोषी करार दिया गया. श्रीलंका के इस पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज ने स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के समक्ष सुनवाई के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया था. आईसीसी ने कहा कि जोयसा निलंबित रहेंगे और उनकी सजा की घोषणा बाद में की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम में खेमेबाजी की खबरों पर दी यह सफायी

जोयसा ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उस समय स्तब्ध हो गया जब मुझे बताया गया कि आईसीसी ने प्रेस बयान जारी करके कहा है कि मुझे उन आरोपों का दोषी पाया गया है जो काम मैंने कभी किया ही नहीं.' जोयसा ने कहा कि 18 सितंबर को सुनवाई खत्म करने वाले आईसीसी को 30 दिन के भीतर फैसले की घोषणा करनी थी, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने वकील को आईसीसी को लिखने के लिए कहा. 


यह भी पढ़ें:  जहीर खान ने की भविष्यवाणी कि कौन तय करेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का परिणाम

जोयसा ने कहा कि आईसीसी के जांचकर्ताओं ने उनसे अंग्रेजी में बात की जिसे वह समझ नहीं पाए और उन्होंने साथ ही दावा किया कि उन्हें अपनी मातृभाषा सिंहला में जवाब देने की स्वीकृति नहीं दी गई. इस पूर्व तेज गेंदबाज को यूएई में एक टी20 लीग के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोपों में मई 2019 में अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​