BAN vs SL: कुसाल मेंडिस की शानदार पारी से पहले टी-20 में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसाल मेंडिस ने 27 गेंदों में 53 रन की तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली.

BAN vs SL: कुसाल मेंडिस की शानदार पारी से पहले टी-20 में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसाल मेंडिस ने 27 गेंदों में 53 रन बनाए.

खास बातें

  • बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन का स्कोर खड़ा किया
  • बांग्लादेश का यह टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर भी है
  • सलामी बल्लबेजाज कुसाल मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 53 रन बनाए
ढाका:

श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज कुसाल मेंडिस (53 रन, 27 गेंद) की तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी की बदौलत पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को 20 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुश्फिकर रहीम के (44 गेंद में नाबाद 66 रन) और सौम्य सरकार (32 गेंद में 51 रन) के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया. यह उनका टी-20 में रिकॉर्ड स्कोर है.

यह भी पढ़ें : Tri-Nation Tournament: बांग्लादेश को दिए 'इस गम' के साथ श्रीलंका फाइनल में पहुंचा

VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


इससे पहले टीम का सर्वश्रेष्ठ टी-20 स्कोर 2012 में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 190 रन था. श्रीलंका ने मेंडिस की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के बाद दासुन शनाका (नाबाद 42) और तिसारा परेरा (नाबाद 39 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए नाबाद 65 रन की साझेदारी से 16.4 ओवर में चार विकेट पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज की.

(इनपुट : एजेंसी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com