SLvsBAN 1st Test : कुशल मेंडिस दोहरे शतक से चूके, श्रीलंका ने पहली पारी में बनाए 494 रन, बांग्लादेश- 133/2

SLvsBAN 1st Test : कुशल मेंडिस दोहरे शतक से चूके, श्रीलंका ने पहली पारी में बनाए 494 रन, बांग्लादेश- 133/2

कुशल मेंडिस ने शतक लगाया (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारतीय धरती पर टीम इंडिया से टेस्ट में पहली बार दो-दो हाथ करने के बाद बांग्लादेश की टीम इस समय श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेल रही है. हालांकि भारत दौरे की तरह ही उसके लिए श्रीलंका दौरे का पहला दिन भी ठीक नहीं रहा और गॉल टेस्ट के पहले दिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने उसके गेंदबाजों की जमकर खबर ली और दिनभर में 300 से अधिक स्कोर खड़ा कर दिया, लेकिन मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने पहली पारी में श्रीलंका के 494 रनों के जवाब में 2 विकेट पर 133 रन बना लिए. सौम्य सरकार (66) और मुशफिकुर रहीम (1) नाबाद रहे. श्रीलंका की टीम दूसरे दिन युवा कुशल मेंडिस की बड़ी शतकीय पारी की मदद से 494 रन पर ऑलआउट हो गई. निरोशन डिकवेला ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और 75 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने चार विकेट चटकाए.

मेंडिस ने जड़े 19 चौके, 4 छक्के
श्रीलंका ने दूसरे दिन 4 विकेट पर 321 रन से पारी को आगे बढ़ाया. मंगलवार के नाबाद बल्लेबाज कुशल मेंडिस और निरोशन डिकवेला ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 110 रनों की साझेदारी की. मेंडिस दोहरे शतक से चूक गए. उनको 194 रन पर मेहदी हसन मिराज ने तमीम इकबाल के हाथों कैच कराया. मेंडिस ने 285 गेंदें खेलीं, जिसमें 19 चौके और 4 छक्के लगाए. डिकवेला ने 76 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का लगाया. दिलरुवान परेरा ने भी फिफ्टी लगाई. उन्होंने डिकवेला के साथ 34 रन जोड़े.

जवाब में बांग्लादेश के ओपनरों ने अच्छी शुरुआत दी. तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े. तमीम 57 रन बनाकर रनआउट हुए. सौम्य सरकार ने इसके बाद मोमिनुल हक के साथ नौ रन ही जोड़े थे कि हक सात रन पर दिलरुवान परेरा का शिकार बन गए.

बांग्लादेश ने गंवाया मौका
पहले दिन बांग्लादेश ने गेंदबाजी में शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन बाद में कुशल मेंडिस और गुनारत्ने ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और दबाव बना लिया. पहले दिन मेंडिस 166 रन पर नाबाद रहे. दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 4 विकेट पर 321 रन बनाए. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 92 रन हो गया था.

कुशल मेंडिस ने असेला गुणरत्ने (85) के साथ बड़ी साझेदारी की. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 196 रन जोड़े. स्टंप्स के समय मेंडिस 122 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 18 चौके तथा दो छक्के लगाए. विकेटकीपर निरोशन डिकवेला 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. ओपनर दिमुथ करुणारत्ने (30) और अनुभवी दिनेश चंडीमल (5 रन) आउट होने वाले अन्य बल्लेबाज थे. बांग्लादेश की तरफ से तेज गेंदबाज सुभाशीष राय, मुस्तफिजुर रहमान और तास्किन अहमद तथा स्पिनर मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया. बांग्लादेश की तरफ से रहमान, अहमद, मिराज और रॉय ने एक-एक विकेट लिया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com