IPL 2020: नाडा ने डोप परीक्षण के लिए यूएई में खिलाड़ियों के नमूने एकत्रित करने शुरू किए

IPL 2020: राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने सोमवार को कहा कि उसने यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के नमूने लेने शुरू कर दिए हैं

IPL 2020: नाडा ने डोप परीक्षण के लिए यूएई में खिलाड़ियों के नमूने एकत्रित करने शुरू किए

IPL 2020: नाडा ने डोप परीक्षण के लिए यूएई में खिलाड़ियों के नमूने एकत्रित करने शुरू किए

IPL 2020: राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने सोमवार को कहा कि उसने यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के नमूने लेने शुरू कर दिए हैं. नाडा ने ट्वीट करने इसकी पुष्टि की. नाडा ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘नाडा भारत ने आईपीएल 2020 में हिस्सा ले रहे क्रिकेटरों के डोप परीक्षण के लिए दुबई में नमूने एकत्रित करने वाले कर्मचारियों को काम पर लगा दिया है. हमने आईपीएल में हिस्सा ले रहे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का डोप परीक्षण पहले ही शुरू कर दिया है. नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल से जब पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई को बताया, ‘‘डोप परीक्षण के लिए खिलाड़ियों के नमूने लेने की प्रक्रिया कुछ दिन पहले शुरू हो चुकी है. मैं इसके अलावा कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. बता दें कि इस समय आईपीएल 2020 में आधे मैच हो चुके हैं. 

इस समय मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर मौजूद हैं तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है. आईपीएल का 13वां सीजन अपने चरम पर पहुंच गया है.

आईपीएल (IPL) के दौरान राष्ट्रीय ऐंटी-डोपिंग एजेंसी कुल 50 टेस्ट करेगी. बता दें ऐंटी डोपिंग प्रोग्राम के लिए नाडा अधिकारियों और डीसीओ की तीन टीमें बनाई गई हैं,  हर टीम में कुल 5 सदस्य होंगे. आईपीएल के 13वें सीजन का फाइनल 10 नंवबर को खेला जाएगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​