स्टीव वॉ ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज को लेकर की यह भविष्यवाणी

वॉ ने लॉरेंस वर्ल्ड स्पोटर्स अवार्ड-2020 समारोह के दौरान कहा, "जब भारत में क्रिकेट खेला जाता है तो भारत के पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण होती है, लेकिन...

स्टीव वॉ ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज को लेकर की यह भविष्यवाणी

स्टीव वॉ की फाइल फोटो

बर्लिन:

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है. पूर्व कप्तान ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण होने के बावजूद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली अगली टेस्ट सीरीज में दोयम दर्जे की साबित होगी. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2018 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई सीरीज जीती थी. भारतीय टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: रॉस टेलर का यह रिकॉर्ड तो 'रेयरेस्ट ऑफ द रेयर' है

वॉ ने लॉरेंस वर्ल्ड स्पोटर्स अवार्ड-2020 समारोह के दौरान कहा, "जब भारत में क्रिकेट खेला जाता है तो भारत के पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण होती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज घातक हैं. भारत जब ऑस्ट्रेलिया जाएगा तो ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा फायदा होगा.' पूर्व कप्तान ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास एक खास प्रतिभा है.


यह भी पढ़ें:  दो नए चयनकर्ताओं का चयन इस तारीख तक जरूर कर लिया जाएगा, सीईसी सदस्य मदन लाल ने कहा

उन्होंने कहा, "वह असाधारण हैं. उनके पास एक खास प्रतिभा है. यह अच्छा है कि उनके पास कोचों वाली शैली नहीं है क्योंकि बहुत से कोच उनके यह कहते 'आपको तेज भागने की जरूरत है या आप इस तरह से गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं.' 

VIDEO:  पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्टीव वॉ ने कहा कि स्वभाविक बने रहने की जरूरत है, जोकि शानदार है.'