
स्टीव वॉ ने कहा कि विराट कोहली को यह समझना होगा कि कुछ खिलाड़ी स्वभाव में उनसे अलग हैं (फाइल फोटो)
खास बातें
- कहा- कप्तान के रूप में वे अभी सीखने की प्रक्रिया में हैं
- उन्हें भावनाओं को काबू करने के लिए समय चाहिए
- उन्हें समझना होगा, सभी खिलाड़ी इस तरह नहीं खेल सकते
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए वनडे और टी20 सीरीज अपने नाम की. टीम इंडिया ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका में दो सीरीज अपने नाम की हैं. इस प्रदर्शन में 29 वर्षीय विराट कोहली की बल्लेबाजी का खास योगदान रहा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कोहली के करिश्माई प्रदर्शन और टीम इंडिया को शीर्ष स्थान पर पहुंचाने के लिए उनके जुनून को जमकर सराहा. हालांकि स्टीव इस दौरान यह कहने से नहीं चूके कि दक्षिण अफ्रीका में अपनी भावनाओं का इजहार करने में विराट कुछ ज्यादा ही आक्रामक थे.लॉरेस विश्व खेल पुरस्कारों के इतर PTI को दिए खास इंटरव्यू में स्टीव वॉ ने कहा, 'मैंने दक्षिण अफ्रीका में कोहली को देखा. मेरा मानना है कि वह कुछ ज्यादा ही आक्रामक थे. यह कप्तान के लिहाज से सीखने वाली बात है. ' वॉ ने कहा कि कप्तान के रूप में विराट अभी भी सीखने की प्रक्रिया में हैं. और अपने रोमांच और भावनाओं को काबू में रखने के लिए उसे कुछ समय चाहिए लेकिन वह इसी खेलता है.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
कोहली और टीम इंडिया की निगाह अब आगामी इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टिकी है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज खेलेगी जबकि ऑस्ट्रेलिया में उसे चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है. वॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम ही जीत की दावेदारी होगी क्योंकि उसका घर में बेहतरीन रिकॉर्ड है. ठीक उसी तरह जैसा भारतीय टीम का अपने घरेलू मैदान में है. विराट का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा. ऑस्ट्रेलिया में पिछली बार विराट ने जोरदार प्रदर्शन किया था. (इनपुट: PTI)