जोहानिसबर्ग टेस्ट के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड बने नंबर एक टेस्ट गेंदबाज़

जोहानिसबर्ग टेस्ट के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड बने नंबर एक टेस्ट गेंदबाज़

स्टुअर्ट ब्रॉड

जोहानिसबर्ग:

जोहानिसबर्ग टेस्ट में शानदार गेंदबाज़ी का इनाम इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड को मिला है। आईसीसी द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग में ब्रॉड नंबर एक टेस्ट गेंदबाज़ बन गए हैं। जोहानिसबर्ग टेस्ट की पहली पारी में ब्रॉड ने 82 रन देकर 2 विकेट और तीसरी पारी में ब्रॉड ने 12.1 ओवर की गेंदबाज़ी में 6 मेडन डाले और 17 रन देकर 6 विकेट लिए।

दक्षिण अफ़्रीका के साथ खेले गए जोहानिसबर्ग टेस्ट शुरू होने से पहले ब्रॉड टेस्ट गेंदबाज़ों की रैंकिंग में 853 अंक के साथ तीसरे नंबर पर थे। सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत ब्रॉड पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्रॉड ने इस रेस में अफ़्रीकी गेंदबाज़ डेस स्टेन और भारत के आर अश्विन को पछाड़ा। नंबर एक पर मौजूद ब्रॉड के अब 889 अंक हैं और अश्विन से 9 अंक आगे हैं। अफ़्रीकी टीम के साथ सीरीज़ के तीन टेस्ट में ब्रॉड के नाम 15 विकेट हैं। इंग्लैंड के स्टीव हार्मिंसन के बाद नंबर एक स्थान पर क़ाबिज़ होने वाले ब्रॉड पहले गेंदबाज़ हैं। 2004 में हार्मिंसन ने टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज़ बने थे और 120 दिनों तक इस स्थान पर रहे। हार्मिंसन से पहले इयन बॉथम 1980 में नंबर एक गेंदबाज़ रह चुके हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com