स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट पूरे किए

स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट पूरे किए

स्टुअर्ट ब्रॉड (फाइल फोटो)

खास बातें

  • इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज
  • इंग्लिश टी-20 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं ब्रॉड
  • ब्रॉड ने यासिर शाह को अपना 350वां शिकार बनाया
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में एक नया मुकाम हासिल कर लिया। ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लिए। ब्रॉड ने यासिर शाह को अपना 350वां शिकार बनाया। करियर के 95वें टेस्ट में खेल रहे ब्रॉड इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।

इंग्लिश टीम के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर जेम्स एंडरसन हैं। एंडरसन ने 116 टेस्टों में 454 विकेट लिए हैं जबकि दूसरे नंबर पर महान गेंदबाज सर इयन बॉथम के 102 टेस्ट में 383 विकेट हैं। अब तीसरे नंबर पर ब्रॉड की एंट्री हुई है जिनके नाम अब 95 मैचों में 350 विकेट हो गए हैं। ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 121 वनडे और 56 टी-20 मैच भी खेले हैं। 30 साल के ब्रॉड इंग्लिश टी-20 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।

वैसे टेस्ट इतिहास में 350 विकेट से ज्यादा विकेट लेने वाले ब्रॉड 22वें गेंदबाज हैं और 17वें तेज गेंदबाज। टेस्ट में सबसे ज्यादा 800 विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं। लिस्ट में भारत के अनिल कुंबले तीसरे स्थान पर 619 विकेट के साथ हैं। कपिल देव 7वें स्थान पर 434 विकेट के साथ मौजूद हैं तो 10वें नंबर पर हरभजन सिंह 417 विकेट से साथ हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com