सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम किंग्स XI पंजाब लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और किंग्स XI पंजाब के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम किंग्स XI पंजाब लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम किंग्स XI पंजाब लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

4.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 2 रन तेज़ी से लिया|


4.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की तरफ खेला| फील्डर के हाथ में गई बॉल| रन का मौका नही बन पाया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद पर पूरन ने बाउंड्री लगाकर खोला अपना खाता| आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| SRH vs KXIP: Match 22: Nicholas Pooran hits Khaleel Ahmed for a 4! Kings XI Punjab 35/2 (4.3 Ov). Target: 202; RRR: 10.77

निकोलस पूरन बल्लेबाज़ी करने आए...

4.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! हैदराबाद के हाथ लगी दूसरी विकेट| खलील अहमद ने किया अपना पहला शिकार| सिमरन सिंह 11 रन बनाकर लौटे पवेलियन| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया| हवा में गई बॉल फील्डर प्रियम गर्ग ने किया शानदार कैच| 31/2 पंजाब को 94 गेंदों में 10.91 रन प्रति ओवर की दर से 171 रन चाहिए| SRH vs KXIP: Match 22: WICKET! Prabhsimran Singh c Priyam Garg b Khaleel Ahmed 11 (8b, 2x4, 0x6). Kings XI Punjab 31/2 (4.2 Ov). Target: 202; RRR: 10.91

4.1 ओवर (4 रन) चौका!!!! आगे डाली गई गेंद को सिमरन सिंह ने उसे मिड ऑफ के ऊपर से खेला| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| SRH vs KXIP: Match 22: Prabhsimran Singh hits Khaleel Ahmed for a 4! Kings XI Punjab 31/1 (4.1 Ov). Target: 202; RRR: 10.8

3.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई छोटी लेंथ की गेंद को फाइन लेग की ओर पुल किया| शॉट फाइन लेग पर फील्डर मौजूद, रन नही हो सका| पंजाब को 97 गेंदों में 10.82 रन प्रति ओवर की दर से 175 रन चाहिए|

3.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली हुई बॉल को पॉइंट की ओर पुश करते हुए सिंगल पूरा किया|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! सिमरन सिंह के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| SRH vs KXIP: Match 22: Prabhsimran Singh hits T Natarajan for a 4! Kings XI Punjab 26/1 (3.4 Ov). Target: 202; RRR: 10.78

3.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में खेलते हुए 1 रन लिया|

3.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट करते हुए 1 रन पूरा किया|

3.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

टी नटराजन को सौंपी गई है गेंदबाजी...

2.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैकफुट से गेंद को पंच करते हुए गैप से दो रन हासिल किया| 3 के बाद 20/1 पंजाब, लक्ष्य से फिलहाल 182 रन दूर|

2.5 ओवर (2 रन) धीमी गति से पैड्स पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला दो रन मिले|

2.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! बैकफुट से गेंद को कवर्स की दिशा में पंच तो किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|

2.3 ओवर (1 रन) टैप किया इस बार पॉइंट की दिशा में गेंद को और एक रन हासिल कर लिया|

2.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को कट ज़रूर लगाया लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|

2.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल लेते हुए गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला और एक रन हासिल किया|

1.6 ओवर (1 रन) रन आउट की अपील लेकिन बाल बल बचे बल्लेबाज़| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए रन के लिए गए| फील्डर ने बॉल उठकर गेंद को स्टंप्स में लगा दिया| रन आउट की हुई अपील अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पाता चला की कीपर ने जब गेंद को स्टंप्स पर लगता तो उसे समय बल्लेबाज़ का बल्ला क्रीज़ के अन्दर आ गया था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला, 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

रन आउट की अपील!!! अम्पायर को एक बार फिर से समझ नहीं आया!! थर्ड अम्पायर की मदद ली गई है| क्या ये एक और विकेट हो सकती है?

1.5 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| गैप में गई बॉल 2 रन हासिल हुआ|

1.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| टप्पा खाकर बॉल इनस्विंग होती हुई अन्दर की ओर आई| राहुल ने उसे डिफेंड करने गए बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई बॉल थर्ड मैन की दिशा में फील्रडर वहां मौजूद, रन नही बन पाया|

सिमरन सिंह बल्लेबाज़ी करने आए...

1.3 ओवर (1 रन) आउट!!! रन आउट!! बेहतरीन फील्डिंग, कमाल का थ्रो और बड़ी मछली जाल में फसी| डेविड वॉर्नर यु ब्यूटी!! 9 रन बनाकर अगरवाल लौटे पवेलियन| वाह भाई वाह, ये फील्डिंग देखकर तो मज़ा ही आ गया| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर कमाल का शॉट लगाया था| गेंद गोली की रफ़्तार से कवर्स की ओर जा रही थी| वॉर्नर ने बीच में डाईव लगाते हुए गेंद को रोका और गेंदबाज़ की तरफ थ्रो किया| इस बीच दोनों बल्लेबाजों के बीच खराब ताल मेल हुआ और दूसरे रन के चक्कर में क्रीज़ से काफी बाहर रह गए मयंक| दोनों ही बल्लेबाजों की ग़लती थी यहाँ पर| राहुल ने काफी लेट मना किया यहाँ पर जिसकी वजह से ये विकेट गिरी| 11/1 पंजाब| SRH vs KXIP: Match 22: WICKET! Mayank Agarwal run out (David Warner) 9 (6b, 1x4, 0x6). Kings XI Punjab 11/1 (1.3 Ov). Target: 202; RRR: 10.32

1.2 ओवर (1 रन) इनस्विंगर!!! पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद जिसे राहुल ने ऑन साइड पर खेला और एक रन हासिल किया|

1.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को कट करने गए लेकिन लाइन से चूक गए|

दूसरे छोर से खलील अहमद गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पहले ओवर से आये 9 रन| क्या ये एक ठोस शुरुआत है, दोनों बल्लेबाजों की लय को देखकर ये कहना ग़लत नहीं होगा|

0.5 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| SRH vs KXIP: Match 22: Mayank Agarwal hits Sandeep Sharma for a 4! Kings XI Punjab 9/0 (0.5 Ov). Target: 202; RRR: 10.07

0.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए गैप से दो रन हासिल किया|

0.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को पॉइंट पर खेला ज़रूर लेकिन गैप नहीं मिला|

0.2 ओवर (2 रन) हवा में गेंद!! काफी ऊंची गई है लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| दो खिलाड़ी घेरे से उसके पीछे भागे लेकिन गेंद से दूर रह गए| दो रन मिल गए|

0.1 ओवर (1 रन) इनस्विंगर!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को कट किया पॉइंट की तरफ| सिंगल के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वागत है आपका इस रन चेज़ में हमारे साथ जहाँ 201 रनों को डिफेंड करने हैदराबाद की टीम मैदान पर उतर चुकी है| जबकि पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी का भार के एल राहुल और मयंक अगरवाल के कंधो पर होगा| वहीँ हैदराबाद के लिए पहला ओवर लेकर संदीप शर्मा तैयार...