सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम किंग्स XI पंजाब लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और किंग्स XI पंजाब के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम किंग्स XI पंजाब लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम किंग्स XI पंजाब लेटेस्ट स्कोर

टॉस गंवाकर गेंदबाज़ी करने आए पंजाब की गेंदबाज़ी तो शुरुआती ओवर में बेजान लगी| पहले विकेट के लिए उन्हें 15 ओवर का लंबा इंतज़ार करना पड़ा| पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सबसे सफल गेंदबाज़ बनकर उभरे रवी बिश्नोई जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम करते हुए हैदराबाद की बल्लेबाज़ी को पूरी तरह से बिगरकर रख दिया| उनका साथ देते हुए अर्शदीप सिंह के हाथ 2 तो वहीँ मोहम्मद शमी को 1 ही सफलता हासिल हुई| अब देखन यह है की किस तरह से पंजाब के बल्लेबाज़ हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे इस 202 रनों के विशाल स्कोर को पार कर पाती है|

160 रनों की विशाल शुरुआत के बाद हैदराबाद की बल्लेबाज़ी लड़खड़ाई लेकिन फिर भी पहुंची 200 के पार| जॉनी बेयर्सटो के तूफानी अर्धशतक के बदौलत हैदराबाद ने पंजाब के सामने 202 रन का बड़ा लक्ष खड़ा कर दिया| सलामी जोड़ी का कमाल लेकिन मधेक्रम हुआ बेहाल| पहले विकेट ले लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों से मिलकर टीमो को 150 के पार पहुँचाया| यहाँ डेविड वॉर्नर (52) ने तो जॉनी बेयर्सटो (97) ने बनाकर अपने शतक से चुक गए| बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए अब्दुल समद 8 तो मनीष पांडे 1 और प्रियम गर्ग बिना रन बनाए हुए पवेलियन की ओर चलते बने| अंत में बल्लेबाज़ी करते हुए केन विलियमसन 18 और उनका साथ देते हुए अभिषेक शर्मा (12) ने कुछ बड़े शॉट लगाते हुए टीम के स्कोर को 201 रनों तक ले गए| एक समय जो स्कोर 220 तक जा रहा था| वो पंजाब के शानदार गेंदबाज़ी के बदौलत नही पहुँच पाया|


19.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ दो सौ रनों का आंकड़ा हैदराबाद ने पार कर लिया| क्या कमाल का क्रिकेट देखने को मिला इस पारी में अभी तक| इस आखिरी गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया और गैप से दो रन हासिल किये| पंजाब के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा गया है|

19.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट गिरती हुई| शानदार कैच मैस्क्वेल द्वारा! पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को फ्लिक तो किया लेकिन दूरी नहीं हासिल कर पाए| सीधा फील्डर के हाथों में गई गेंद| 12 रन अबतक ज़रूर आये लेकिन एक विकेट भी आई है| 199/6 हैदराबाद| SRH vs KXIP: Match 22: WICKET! Abhishek Sharma c Glenn Maxwell b Mohammed Shami 12 (6b, 1x4, 1x6). Sunrisers Hyderabad 199/6 (19.5 Ov). CRR: 10.03

19.4 ओवर (1 रन) यॉर्कर!!! बल्लेबाज़ को इस बार अधिक रूम नहीं दिया और एक रन मिला|

19.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! मोमेंटम वापसी खीचते हुए अपनी टीम के लिए केन| धीमी गति की गेंद थी, शॉट खेलते वक़्त बल्ले से एक हाथ ज़रूर छूटा लेकिन गेंद सीमा रेखा पार निकल गई| SRH vs KXIP: Match 22: It's a SIX! Kane Williamson hits Mohammed Shami. Sunrisers Hyderabad 198/5 (19.3 Ov). CRR: 10.15

19.2 ओवर (4 रन) लो फुल टॉस!!! एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से उठाकर मारा केन ने और अहम समय पर बाउंड्री हासिल कर ली है वहां पर| शमी से ऐसी गेंदबाज़ी की उम्मीद नहीं| SRH vs KXIP: Match 22: Kane Williamson hits Mohammed Shami for a 4! Sunrisers Hyderabad 192/5 (19.2 Ov). CRR: 9.93

19.1 ओवर (1 रन) लेंथ बॉल!!! मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात और एक रन हासिल किया|

18.6 ओवर (1 रन) बेहतरीन स्पेल की समाप्ति हुई युवा अर्शदीप द्वारा| क्या कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए टीम को वापसी कराई है| अपने चार ओवर के कोटे में महज़ 33 रन देकर 2 बड़े विकेट हासिल किये|

18.5 ओवर (4 रन) चौका!!! अभिषेक के बल्ले से आई एक और बाउंड्री| इस बार फील्डर गेंद तक पहुंचे लेकिन पकड नहीं पाए| छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया और गैप से चौका हासिल किया| ये युवा सितारा चमकता हुआ| SRH vs KXIP: Match 22: Abhishek Sharma hits Arshdeep Singh for a 4! Sunrisers Hyderabad 186/5 (18.5 Ov). CRR: 9.87

18.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन वापसी!!! यॉर्कर डाली और बल्लेबाज़ को चकमा देने में हुए कामयाब| कमाल की गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप यहाँ पर|

18.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! चिप शॉट और कमाल की टाइमिंग अभिषेक शर्मा द्वारा!!! धीमी गति से आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ मारा और छह रन मिल गए| अपनी बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए बल्लेबाज़ यहाँ पर| SRH vs KXIP: Match 22: It's a SIX! Abhishek Sharma hits Arshdeep Singh. Sunrisers Hyderabad 182/5 (18.3 Ov). CRR: 9.83

18.2 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव करते हुए रन पूरा किया|

18.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! हालत बाद से बत्तर होती हुई हैदराबाद की यहाँ पर| ऊँट किस ओर करवट बदल रहा ये अब साफ़ दिखने को मिल रहा है| पंजाब ने दबदबा बनाना शुरू कर दिया है| पूरन ने नहीं की कोई ग़लती इस बार और सीमा रेखा से पहले ही कैच को लपक लिया| आगे की गेंद को मिड विकेट की तरफ हीव किया था और फील्डर की ओर मार बैठे| 175/5 हैदराबाद| SRH vs KXIP: Match 22: WICKET! Priyam Garg c Nicholas Pooran b Arshdeep Singh 0 (1b, 0x4, 0x6). Sunrisers Hyderabad 175/5 (18.1 Ov). CRR: 9.63

17.6 ओवर (2 रन) ओवरपिच बॉल को कवर्स की दिशा में पंच किया| 2 रन आसानी से हासिल हुआ|

प्रियम गर्ग बल्लेबाज़ी करने आए...

17.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! अब्दुल समद 8 रन बनाकर लौटे पवेलियन| रवी बिश्नोई ने किया अपना तीसरा शिकार| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| हवा में गई बॉल फील्डर नीचे अर्शदीप सिंह मौजूद| आसानी से कैच करने में हुए कामयाब| 173/4 हैदराबाद| SRH vs KXIP: Match 22: WICKET! Abdul Samad c Arshdeep Singh b Ravi Bishnoi 8 (7b, 1x4, 0x6). Sunrisers Hyderabad 173/4 (17.5 Ov). CRR: 9.70

17.4 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन कैच का मौका नहीं फील्डर के पास यहाँ पर| दो टप्पा खाकर गेंद गई फील्डर के हाथ में 2 रन मिला|

17.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड ऑन की दिशा में फ्लिक किया 1 रन मिला|

17.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच किया| गैप में गई गेंद 1 रन आया|

17.1 ओवर (4 रन) कैच ड्रॉप!!! 1 रन पर समद को मिला जीवन दान| लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री पर पूरन द्वारा टपकाया गया कैच| ओह, साथ में चौका भी दे बैठे| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को सामने की तरफ मारा था| SRH vs KXIP: Match 22: Abdul Samad hits Ravi Bishnoi for a 4! Sunrisers Hyderabad 169/3 (17.1 Ov). CRR: 9.84

16.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 1 रन हासिल किया|

16.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश किया| रन नहीं हो सका|

16.4 ओवर (3 रन) ओवरपिच गेंद को कवर्स के ऊपर से खेला| गैप में गई बॉल| 3 रन तेज़ी से लेने में हुए कामयाब|

16.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

16.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की तरफ पुश किया| रन का मौका नही बन पाया|

केन विलियमसन बल्लेबाज़ी करने आए...

16.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! अर्श से फर्श पर आती हुई हैदराबाद की टीम| मनीष पांडे 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन| अर्शदीप सिंह ने लीग का पहले विकेट अपने नाम किया| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेलने गए मनीष| बल्ले के स्टिकर को लगती हुई बॉल हवा में गई| गेंदबाज़ ने उसे खुद ही कैच किया| 161/3 हैदराबाद| SRH vs KXIP: Match 22: WICKET! Manish Pandey c & b Arshdeep Singh 1 (2b, 0x4, 0x6). Sunrisers Hyderabad 161/3 (16.1 Ov). CRR: 9.95

15.6 ओवर (0 रन) गुगली!!! डॉट बॉल के साथ एक कमाल के ओवर की हुई समाप्ति| दो बड़े विकेट इस ओवर से आये, मानो मैच ही पलट सा गया हो|

15.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ ड्राइव किया कवर्स की दिशा में गेंद को एक रन मिल गया|

मनीष पांडे को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया है...

15.4 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!!! शतक से चुक गए जॉनी बेयर्सटो| मैच टर्निंग ओवर है यह रवी बिश्नोई की एक ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर बेजा| जॉनी बेयर्सटो 97 रनों पर लौटे पवेलियन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नकारा| नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज़ रन के लिए भागे| फील्डर थर्ड मैन से गेंद को उठकर कीपर की ओर दिया| कीपर ने गेंद को स्टंप्स पर लगा दिया| रन आउट की हुई अपील अम्पायर ने पहले एलबीडबल्यू को किया चेक| रिप्ले में देखने के बाद पाता लगा की गेंद लेग स्टंप्स को जाकर लाग रही हैं| थर्ड अम्पायर का आया फ़ैसला आउट रहे बल्लेबाज़| 160/2 हैदराबाद| SRH vs KXIP: Match 22: WICKET! Jonny Bairstow lbw b Ravi Bishnoi 97 (55b, 7x4, 6x6). Sunrisers Hyderabad 160/2 (15.4 Ov). CRR: 10.21

एलबीडबल्यू की बड़ी अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| थ्रो भी हुआ जो शायद बल्लेबाज़ को विकेटों के बीच दौड़ते हुए लगा था| रन आउट भी देखा जाएगा| क्या ये आउट है? काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल सकता है यहाँ पर...

15.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| इस बार भी राहुल ने गेंद को पकड़ा| रन नहीं हो सका|

15.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन गेंद को बेयर्सटो ने पॉइंट की दिशा में कट किया| राहुल वहां मौजूद रन नहीं बन पाया|

अब्दुल समद बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बहुत लम्बे समय से विकेट का इंतज़ार था और वो मिल गई| युवा बिश्नोई ने दिलाई सफलता| कोच अनिल कुंबले यानी जम्बो भी हुए खुश| फ्लाईटेड गेंद से बल्लेबाज़ वॉर्नर को ललचाया और उन्होंने गेंद को सामने की तरफ मारा| ऊंची गई गेंद लेकिन दूरी नहीं हासिल कर पाए| हवा में गई और मैक्सवेल ने नीचे आकर उसे लपका| क्या यहाँ से पंजाब वापसी कर पाएगी| 160/1 हैदराबाद| SRH vs KXIP: Match 22: WICKET! David Warner c Glenn Maxwell b Ravi Bishnoi 52 (40b, 5x4, 1x6). Sunrisers Hyderabad 160/1 (15.1 Ov). CRR: 10.54

मैच रिपोर्ट