सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर गिल ने पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर के हाथ में गई गेंद रन नही हुआ|

4.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|


4.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए इस बार गिल ने लिए सिंगल|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर गिल के बल्ले से देखने को मिला यहाँ पर| SRH vs KKR: Match 35: Shubman Gill hits Basil Thampi for a 4! Kolkata Knight Riders 40/0 (4.3 Ov). CRR: 8.88

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री!!!! इस बार पुल लगाने में हुए कामयाब| SRH vs KKR: Match 35: Shubman Gill hits Basil Thampi for a 4! Kolkata Knight Riders 36/0 (4.2 Ov). CRR: 8.30

4.1 ओवर (4 रन) चौका!!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को गिल मिड विकेट की दिशा में पुल लगने गए| बल्ले का टॉप एज लेती हुई बॉल गई थर्ड मैन बाउंड्री लाइन के बाहर, मिला चार रन| SRH vs KKR: Match 35: Shubman Gill hits Basil Thampi for a 4! Kolkata Knight Riders 32/0 (4.1 Ov). CRR: 7.68

3.6 ओवर (4 रन) बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| चौके के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर गेंद को पुल करते हुए स्क्वायर लेग से चार रन हासिल किया| 4 के बाद 28/0 कोलकाता| SRH vs KKR: Match 35: Rahul Tripathi hits T Natarajan for a 4! Kolkata Knight Riders 28/0 (4.0 Ov). CRR: 7

3.5 ओवर (1 रन) एक बार फिर से गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की तरफ खेला एक रन के लिए|

3.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

3.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और रन हासिल किया|

3.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए SRH vs KKR: Match 35: It's a SIX! Rahul Tripathi hits T Natarajan. Kolkata Knight Riders 22/0 (3.2 Ov). CRR: 6.6

टी नटराजन को थमाई गई गेंद...

3.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला एक रन के लिए|

2.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल लिया|

2.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल निकला|

2.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑन की ओर पुश किया रन नही मिला|

2.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

2.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| लेकिन नतीजा वही फील्डर के हाथ में गई बॉल| रन नही आया|

2.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया| फील्डर के हाथ में गई गेंद| रन नही हासिल हुआ|

1.6 ओवर (2 रन) लेग साइड पर गेंद को फ्लिक किया और गैप से दो रन हासिल किये|

1.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को पंच किया एक रन के लिए|

1.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला एक रन के लिए|

1.3 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! 1 रन पर गिल को मिला जीवनदान| राशिद खान ने टपकाया एक आसान सा कैच मिड विकेट की तरफ| काफी बड़ी चूक| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की तरफ फ्लिक कर दिया था|

1.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को बैकफुट से कवर्स की दिशा में पंच किया एक रन के लिए|

1.1 ओवर (1 रन) कट किया छोटी गेंद को पॉइंट की तरफ एक रन के लिए|

दूसरे छोर से गेंद लेकर बेसिल थम्पी तैयार...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति| फुल लेंथ की गेंद को गिल ने मिड ऑफ की ओर पंच किया| रन का मौका नही बन पाया|

0.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की गेंद को मिड ऑन की ओर खेलते हुए त्रिपाठी ने सिंगल पूरा किया|

0.4 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर पुश किया| इस बार रन नही हासिल हो सका|

0.3 ओवर (4 रन) चौका!!!! पहली बाउंड्री राहुल त्रिपाठी के बल्ले से आती हुई| ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को पॉइंट की दिशा में ड्राइव किया| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| SRH vs KKR: Match 35: Rahul Tripathi hits Sandeep Sharma for a 4! Kolkata Knight Riders 5/0 (0.3 Ov). CRR: 10

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!!! इसी के साथ गिल ने अपना खाता खोला| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 1 रन लिया|

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में गिल ने खेला| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही हासिल हुआ|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ हैदराबाद की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार राहुल त्रिपाठी और शुबमन गिल के कंधो पर होगा| जबकि हैदराबाद के लिए पहला ओवर लेकर संदीप शर्मा तैयार...

हैदराबाद प्लेइंग-XI- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयर्सटो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, राशिद ख़ान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, बेसिल थम्पी

कोलकाता प्लेइंग-XI- राहुल त्रिपाठी, शुबमन गिल, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लौकी फर्गसन, वरुण चक्रवर्ती

मॉर्गन ने कहा कि ये हमारे लिए एक बड़ा चैलेन्ज होगा| हमे अपने बेसिक्स पर काम करना होगा| टीम में बदलाव पर कहा कि हमने दो बदलाव किये हैं| कुलदीप और लौकी आये हैं प्रसिद्ध की जगह पर| सुनील नारेन के बारे में कहा कि वो अभी फिट नहीं जब वो ठीक होंगे तो ज़रूर खेलेंगे|

टॉस जीतने के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे| हमारे गेंदबाज़ हमारी ताक़त हैं इसलिए हम उन्हें पहले काम में लाना चाहेंगे| टीम में बलाव पर कहा कि हमने दो बदलाव किये हैं| एक स्पिनर बाहर हुए हैं और फिर बेसिल थम्पी आये हैं खलील अहमद की जगह|

टॉस – हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है|

आज इस रिवर्स फिक्सचर्स में देखना अहम होगा कि कौन सी टीम बाज़ी मारती है..

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नमस्ते क्रिकेट फैन्स!!! क्या आप तैयार हैं सुपर संडे के डबल हेडर मुकाबले के लिए जो कि हैदराबाद और कोलकाता के बीच अबु धाबी के मैदान पर खेला जा रहा है| दोनों ही टीम अपना पिछला दोनों मैच हारकर आमने-सामने हो रही हैं| हैदराबाद जो कि अपने खेले गए आठ मैचों में मात्र 3 में ही जीत हासिल कर पाई है| तो दूसरी ओर कोलकाता ने भी आठ मुकाबले में 4 जीत ही हासिल किया है| ऐसे में 2 अंक के लिए दोनों ही टीम अपने पूरे पॉवर के साथ मैदान पर नज़र आएगी| आमने-सामने की जंग में जहाँ पिछले मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से शिकस्त दिया था| तो अपनी हार का बदला लेने के इरादे से हैदराबाद की टीम मैदान पर उतरेगी| तैयार हो जाइए छक्के और चौके की बारिश का पूरा आनंद उठाने के लिए|