सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई त्यागी के एक सफल ओवर की समाप्ति| मिड ऑफ़ की दिशा में पंच किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए बल्लेबाज़| 5 ओवर की समाप्ति के बाद 23/1 हैदराबाद|

4.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|


मनीष पांडे आये हैं नम्बर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए...

4.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला झटका हैदराबाद को लागता हुआ इनफॉर्म बल्लेबाज़ जॉनी बेयर्सटो 16 रन बनाकर लौटे पवेलियन| शानदार कैच यहाँ पर देखने को मिला संजू सैमसन दवारा देखने को मिला| कार्तिक त्यागी ने किया अपना पहला शिकार| SRH vs RR: Match 26: WICKET! Jonny Bairstow c Sanju Samson b Kartik Tyagi 16 (19b, 0x4, 1x6). Sunrisers Hyderabad 23/1 (4.4 Ov). CRR: 4.92

4.3 ओवर (6 रन) छक्का!!!! पहले सिक जॉनी बेयर्सटो बल्ले से आता हुआ यहाँ पर| इस बल्लेबाज़ को आप ज़्यदा देर ख़ामुश नही रख सकते है| लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड वीकेट की दिशा में फ्लिक किया| गेंद और बल्ले का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीमा रेखा के बाहर मिला सिक्स| SRH vs RR: Match 26: It's a SIX! Jonny Bairstow hits Kartik Tyagi. Sunrisers Hyderabad 23/0 (4.3 Ov). CRR: 5.11

4.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 2 रन हासिल किया|

4.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल| फाइन लेग की दिशा में गई| तेज़ी से 2 रन लेने में हुए कामयाब|

पहला गेंदबाज़ी परिवर्तन!!! कार्तिक त्यागी को थमाई गई है गेंद..

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ गोपाल के एक और बेहतरीन ओवर की हुई समाप्ति| पूरी तरह से बल्लेबाज़ को बांधकर रखा है| 4 के बाद 13/0 हैदराबाद|

3.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और गैप से रन हासिल किया|

3.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन फील्डिंग पॉइंट फील्डर द्वारा| डाईव लगाते हुए दोनों हाथों से गेंद को रोका और रन बचाया|

3.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से इस बार गेंद को पंच करते हुए रन हासिल किया|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! डेविड वॉर्नर के बल्ले से इस पारी का पहली बाउंड्री आती हुई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को स्लॉग स्वीप किया मिड विकेट की तरफ और गैप हासिल करते हुए चार रन अपने खाते में डाला| SRH vs RR: Match 26: David Warner hits Shreyas Gopal for a 4! Sunrisers Hyderabad 11/0 (3.2 Ov). CRR: 3.3

3.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल| सामने की तरफ मारा लेकिन आर्चर तैनात| एक ही रन मिल पायेगा|

2.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद लेकिन मिस्फील्ड करते हुए 1 रन दे बैठे यहाँ पर|

2.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| फील्डर के हाथ में गेंद| रन यहाँ भी नही होगा|

2.4 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली| जॉनी बेयर्सटो उसे पुल करने गए| बल्ले और गेंद का कोई समपर्क नही| बॉल गई कीपर की ओर|

2.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां है मौजूद रन नही मिला|

2.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश किया| रन नही हुआ|

2.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल| रन नही हो सका

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ कसे हुए ओवर की समाप्ति| आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|

1.5 ओवर (0 रन) ओवरपिच बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|

1.4 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली हुई धीमी गति की लेग स्पिन बॉल को बल्लेबाज़ ने शॉट फाइन लेग की दिशा में स्वीप किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

1.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 1 रन निकला|

1.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए तेज़ी से सिंगल पूरा किया|

1.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई लेग स्पिन को पंच किया कवर्स की ओर| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए श्रेयस गोपाल तैयार...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति| बाउंसर डाली गई गेंद| काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली| वॉर्नर झुके और जाने दिया कीपर की तरफ| रन नही मिला|

0.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|

0.4 ओवर (1 रन) ओवरपिच बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल पूरा किया|

0.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| गैप नही मिला सका इस बार भी यहाँ पर| फील्डर के हाथ में गई बॉल| रन नही हुआ|

0.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हो सका|

0.1 ओवर (0 रन) यॉर्कर बॉल के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत| ऑफ के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ उसे मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे गई कीपर के हाथ में, रन नही हुआ|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ राजस्थान की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयर्सटो के कन्धों पर होगा, जबकि राजस्थान के लिए पहला ओवर लेकर जोफ्रा आर्चर तैयार...

राजस्थान प्लेइंग-XI- रॉबिन उथप्पा, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकड

हैदराबाद प्लेइंग-XI- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयर्सटो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद ख़ान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन

टॉस हारने के बाद स्टीव स्मिथ ने बताया कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| हमने अपनी ग़लतियों से काफी सीख ली है और आज के मुकाबले में अपना बेहतर देंगे| आगे कहा कि ये इस्तेमाल की हुई विकेट है इसलिए हमें चेज़ को सावधानी से अंजाम देना होगा| टीम में बदलाव पर स्मिथ ने कहा कि स्टोक्स, रियान और रॉबिन टीम में वापसी कर रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| क्योंकि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी नज़र आ रही है| जिसके कारण हमने बल्लेबाज़ी को पहले करने का फ़ैसला किया है| टीम में बदलाव के बारे में डेविड वॉर्नर ने कहा कि अब्दुल समद की जगह आज के मुकाबले में विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया है|

टॉस – हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करते हुए दिखे आकाश चोपड़ा ने बताया कि पिच काफी शानदार नज़र आ रही है| ये एक ठोस विकेट है और काफ़ी बड़े बड़े शॉट्स लगते दिख रहे हैं| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना सही फ़ैसला होगा| क्योंकि चेज़ करना यहाँ पर होगा थोड़ा सा मुश्किल| जाते जाते ये भी कहा कि अगर आप बोर्ड पर 180 लगा देते हैं तो फिर उसे डिफेंड करना आसान हो जाएगा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नमस्ते क्रिकेट फैन्स!!! क्या आप तैयार है सुपर संडे के पहले मुकाबले का पूरा आनंद उठाने के लिए हमारे साथ| इंडियन टी20 लीग का मुकाबला नंबर 26वां जो कि हैदराबाद और राजस्थान के बीच दुबई के मैदान पर खेला जाना है| अभी तक जहाँ राजस्थान ने खेले अपने 6 मुकाबलों में महज़ दो में ही जीत हासिल कर पाई है| तो दूसरी ओर हैदराबाद ने 6 मैचों में तीन मैच में जीत का मज़ा चखा है| स्मिथ एंड आर्मी अपने पिछले लगातार चार मुकाबलों में मिली हार के सिलसिले को यहीं पर रोकने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बात करें तो एक तरफ जहां डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयर्सटो की जोड़ी होगी मैदान पर तो दूसरी ओर जोफ्रा आर्चर की आक्रामकता देखने को मिलेगी। राजस्थान खैमे के लिए अच्छी बात यह होगी कि बेन स्टोक्स अपना क्वारंटीन खत्म करके टीम के साथ जुड़ चुके हैं। जिससे टीम को मध्यक्रम में फायदा होगा। दूसरी ओर करामती ख़ान पर भी सब ही की निगाहें होंगी। तो तैयार हो जाइए महामुकाबले का पूरा आनंद उठाने के लिए। जहां बेस्ट वर्सेस बेस्ट होंगे आमने-सामने किसको मिलेगी जीत और किस के हाथ लगेगी हार यह तो मुकाबले के बाद पाता चल ही जाएगा।