राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई आर्चर के एक सफल ओवर की समाप्ति| एक बाद विकेट भी इस ओवर से आया| एक और छोटी लेंथ से डाली गई गेंद जिसे केन ने बैक फुट से ब्लॉक किया लेकिन रन का मौका नहीं बन पाया| 96/2 हैदराबाद|

14.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|


केन विलियमसन आये हैं क्रीज़ पर वॉर्नर के आउट होने के बाद| टीम को उनसे एक बड़े स्कोर तक ले जाने की उम्मीद...

14.4 ओवर (0 रन) बोल्ड!!!! क्लीन बोल्ड!!! जिस कम के लिया कप्तान स्मिथ ने जोफ्रा को गेंद थमाई थी उसे बख़ूबी पूरा करते हुए| डेविड वॉर्नर 48 रन बनाकर लौटे पवेलियन| जोफ्रा आर्चर ने किया अपना पहला शिकार| यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ जगह बनाकर मिड ऑफ की ओर खेलने गए| बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही बॉल सीधे स्टंप्स को जा लगी| वॉर्नर लौटे पवेलियन| 96/2 हैदराबाद| SRH vs RR: Match 26: WICKET! David Warner b Jofra Archer 48 (38b, 3x4, 2x6). Sunrisers Hyderabad 96/2 (14.4 Ov). CRR: 6.54

14.3 ओवर (2 रन) यॉर्कर गेंद बल्लेबाज़ ने उस एमिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद| बॉल उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर किया थ्रो| ओवर थ्रो से मिला 2 रन|

14.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|

14.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

जोफ्रा आर्चर गेंदबाज़ी करने वापास आए...

13.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सामने की तरफ गेंद को मारा| गोपाल के हाथों से लगकर गति हुई कम जिसकी वजह से लॉन्ग ऑन देर तक गई और एक की जगह दो रन मिल गए| 14 के बाद 93/1 हैदराबाद|

13.5 ओवर (0 रन) स्वीप मारने गए इस बार वॉर्नार लेकिन गेंद की टर्न से बीट हुए|

13.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को सामने की तरफ पंच किया| एक ही रन मिला|

13.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! जिसकी दरकार थी वो मिला| समझदारी के साथ आगे आकर गेंद को लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से मारा| हालाँकि ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं थी गेंद लेकिन फिर भी छह रनों के लिए निकल गई| SRH vs RR: Match 26: It's a SIX! Manish Pandey hits Shreyas Gopal. Sunrisers Hyderabad 90/1 (13.3 Ov). CRR: 6.66

13.2 ओवर (0 रन) कट करने गए थे लेकिन पिच पर फसकर आई गेंद| बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगी गेंद और एक टप्पे के बाद कीपर की तरफ गई|

13.1 ओवर (1 रन) वॉर्नर के लिए ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद जिसे लॉन्ग ऑफ़ की तरफ मारा| फील्डर तैनात लेकिन एक ही रन मिलेगा|

श्रेयस गोपाल को गेंद थमाई गई...

12.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

12.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में पुल किया| 1 रन मिला|

12.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| 1 रन ही मिला|

12.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली हुई बॉल को मनीष ने मिड विकेट की दिशा पुश करते सिंगल लिया|

12.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की ओर पुल किया| फील्डर पीछे मौजूद, 1 रन ही मिला|

12.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई तेवतिया के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति|

11.5 ओवर (1 रन) हवा में गेंद!!! शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई गेंद| फील्डर कैच के लिए आगे आये लेकिन दूर रह गए| बाल बाल बचे वॉर्नर| वरना पवेलियन वापिस लौटना पड़ता| स्विच हिट लगाने गए थे लेकिन टॉप एज लगा बैठे थे|

11.4 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल जाएगा| सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला और एक रन हासिल किया|

11.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिला|

11.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

11.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

10.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए 1 रन हासिल किया|

10.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| रन का मौका नही बन पाया|

10.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!!! इसी के साथ हुई दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी| फाइन लेग की दिशा में पुल करते हुए 1 रन लिया|

10.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए 2 रन पूरा किया|

10.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेला| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| SRH vs RR: Match 26: It's a SIX! David Warner hits Kartik Tyagi. Sunrisers Hyderabad 70/1 (10.2 Ov). CRR: 6.77

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई को मिड ऑफ की ओर खेलने गए बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल फाइन लेग की ओर गई| 1 रन ही मिला|

मैच रिपोर्ट