लक्ष्मण ने कहा, रैना को शॉर्ट पिच बॉल के खिलाफ समस्या का हल निकालना होगा

लक्ष्मण ने कहा, रैना को शॉर्ट पिच बॉल के खिलाफ समस्या का हल निकालना होगा

सुरेश रैना को टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि सुरेश रैना को शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने के लिए विशेष रणनीति बनानी होगी। उनको इस समस्या का हल ढूंढना ही होगा। लक्ष्मण को यह भी भरोसा है कि रैना कड़ी मेहनत करके वापसी कर पाएंगे।

लक्ष्मण ने बुधवार को पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रत्येक बल्लेबाज के लिए कोई ना कोई क्षेत्र चिंता की बात होता है। सुरेश रैना को लंबे समय से शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ जूझना पड़ा है, लेकिन मुझे लगता है कि उसके पास शॉर्ट गेंदों के खिलाफ रणनीति होनी चाहिए और उम्मीद करते हैं कि वह इस पर कायम रहेगा।’’

हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज लक्ष्मण ने कहा कि कोई भी बल्लेबाज परफेक्ट नहीं होता और रैना अकेले नहीं हैं जिनकी तकनीक में समस्या है। रैना को भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है, लेकिन लक्ष्मण को यकीन है कि यह झटका उन्हें और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर परेशानी का सामना करना पड़ा है और चेतेश्वर पुजारा को अंदर आती गेंद पर समस्या होती है। सभी की अपनी अपनी समस्या होती है, क्योंकि कोई भी बल्लेबाज परफेक्ट नहीं होता। इसलिए रैना को शॉर्ट गेंद का सामना करते हुए काफी स्पष्टता लाने की जरूरत है।’’