
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार्दिक पांड्या ने 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अभिनेत्री सुष्मिता सेन को अपना मुरीद बना लिया..
खास बातें
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत को मिली थी हार
- हार्दिक पांड्या ने खेली थी 43 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी
- बॉलीवुड की कई हस्तियों हार्दिक की इस पारी की प्रशंसा की थी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत को भले ही पाकिस्तान के हाथों करारी हार मिली हो लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपनी तूफ़ानी पारी से फैंस को खुश कर दिया था. पांड्या ने 43 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर लाखों फैंस को झूमने के लिए मजबूर कर दिया था. बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी हार्दिक की इस पारी की प्रशंसा की थी लेकिन पूर्व मिस युनिवर्स रही ग्लैमरस सुष्मिता सेन ने पांड्या की तारीफों के पुल ही बांध दिए.
यह भी पढ़ें
Sushmita Sen के बॉयफ्रेंड Rohman Shawl का पहला सॉन्ग रिलीज, एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन...देखें Video
सुष्मिता सेन की बेटी रेनी का इंस्टा एकाउंट हुआ हैक, Post शेयर कर बोलीं एक्ट्रेस- उनके लिए बुरा लग रहा है...
सुष्मिता सेन की बेटी ने खेला रोहमन शॉल के साथ कॉन्सेंट्रेशन गेम, Video में यूं साथ में मस्ती करते आए नजर
Now that's how we play the game when all chips look down!!!!!how sexy to see 6-6-6 I love u Pandya!!
— sushmita sen (@thesushmitasen) June 18, 2017
उन्होंने अपने प्यार का इजहार करते हुए पांड्या को आई लव यू भी बोल डाला. सुष्मिता सेन के अलावा एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी गौहर खान और सोनल चौहान, रणवीर सिंह, रितेश देशमुख और सोफिया चौधरी ने भी हार्दिक को संदेश भेजे थे. गौरतलब है कि फाइनल में केवल हार्दिक पंड्या ने ही पाकिस्तान के खिलाफ अकेले मोर्चा संभाला था. पांड्या ने ताबड़तोड़ 76 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान पंड्या ने महज 43 गेंद पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. शानदार प्रदर्शन के बाद भी पंड्या को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा था. दरअसल 76 रन की पारी खेल चुके पंड्या को जडेजा की एक गलती के कारण रन आउट का शिकार होना पड़ा.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com