
Syed Mushtaq Ali Trophy: Mohammed Azharuddeen एकदम से स्टार बन गए हैं
लंबे समय बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बुधवार को मुंबई को अपने बूते पर पटखनी देने के बाद केरल के ओपनर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharudeen) एकदम से मानो स्टार बन गए हैं. हर तरफ मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharudeen) की ही चर्चा है. इस युवा ओपनर ने सिर्फ 54 गेंदों पर 137 रन टोक डाले. इसमें 11 छक्कों और 9 चौकों का योगदान भी शामिल है. इसमें सौ रन तो अजहरुद्दीन ने सिर्फ 54 गेंदों पर जड़ डाले थे. और उनकी इस पारी के बाद तो उनकी प्रशंसा में सहवाग से लेकर तमाम दिग्गजों ने कसीदे कढ़ डाले, लेकिन अजहरुद्दीन के घरेलू शहर कसारागोड में नजारा ऐसा था कि मानो भारत ने वर्ल्ड कप जीत लिया हो.
यह भी पढ़ें
Ind vs Aus: सोशल मीडिया पर उड़ा वसीम जाफर का मज़ाक, तो पूर्व क्रिकेटर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब
Ind Vs Aus: क्रिकेट स्टार्स ने कहा था- बुरी तरह हारेगी टीम इंडिया, आनंद महिंद्रा बोले- 'रोटी में लपेटकर खा जाओ...'
Top 5 Viral Video: पहाड़ पर खेल रहे थे बच्चे, बल्लेबाज ने मारा इतना लंबा छक्का, दूसरे पहाड़ पर गिरी गेंद
केरल के इस जिले की आबादी ज्यादा नहीं है और इसमें नगरीय आबादी करीब दो लाख के आस-पास ही है. और जैसे-जैसे अजहरुद्दीन की बैटिंग परवान चढ़ती गयी, तो शहर में एक अलग ही माहौल होता चला गया. रेस्त्राओं में क्रिकेटप्रेमियों की भीढ़ बढ़ती गयी. और मैच खत्म होने के बाद युवाओं की अलग-अलग टुकड़ियों में शहर में घूम-घूमकर अजहर की पारी का जश्न मनाया. उनके शहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकान के सामने उनके चाहने वालों की भीड़ लगी हुई है और जैसे ही अजहर का शतक पूरा हुआ, ये तमाम फैंस ने नाचना शुरू कर दिया और खुशी से अजहर-अजहर चिल्लाने लगे. इसके अलावा शहर में अलग-अलग जगह युवाओं ने मोटरसाइकल जुलूस निकाला.
Crowd cheering for today's centurion at #SyedMushtaqAliT20, Kerala's Mohammed Azharudeen at his hometown - Kasargod, #Kerala. #MohammedAzharudeen#Azhar#Azharudeenpic.twitter.com/CxYtqizKXF
— _____????????????????????._ (@PrinceS18357902) January 13, 2021
इस मलयाली ओपनर ने रॉबिन उथप्पा के साथ पहले विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी निभायी, जबकि कप्तान संजू सैमसन के साथ 61 रन जोडे़. टी-20 फॉर्मेट में अजहरुद्दीन का शतक केरल के किसी भी खिलाड़ी का पहला शतक है. उनकी इस पारी के लिए केरल एसोसिएशन ने 1.37 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. बता दें कि अजहरुद्दीन आठ भाइयों में सबसे छोटे हैं. उनके सबसे बड़े भाई ने उनका नाम पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन के नाम पर रखा था. इस ओपनर ने दस साल की उम्र में खेलना शुरू किया था और 11 साल की उम्र में जिले की अंडर-13 टीम में जगह बना ली थी.
अजहर बाद में कोच्चि स्थित राज्य की अकादमी केसीए में चले गए. उन्होंने बताया था कि राज्य की केसीए अकादमी में कोच बिजुमोन ने उनके खेल को सुधारने में मदद की. यहां से उनका राज्य की अंडर-19 टीम में चयन हुआ और तमिलनाडु के खिलाफ मैच में पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने करियर की शुरुआत की. फिर अजहर का चयन राज्य की अंडर-23 और फिर सीनियर टीम में हुआ.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.