Syed Mushtaq Ali 2021: अजहरुद्दीन ने 37 गेंद पर ठोका धुआंधार शतक, टी-20 में पहली बार बनाया यह रिकॉर्ड

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) में बुधवार को केरल की टीम की ओर से खेलने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) ने धमाल मचाते हुए मुंबई के खिलाफ 37 गेंद पर सेंचुरी ठोककर कमाल कर दिया है.

Syed Mushtaq Ali 2021: अजहरुद्दीन ने 37 गेंद पर ठोका धुआंधार शतक, टी-20 में पहली बार बनाया यह रिकॉर्ड

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: अजहरुद्दीन ने 37 गेंद पर ठोका धुआंधार शतक, केरल की ओर से टी-20 में पहली बार बनाया यह रिकॉर्ड

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) में बुधवार को केरल की टीम की ओर से खेलने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) ने धमाल मचाते हुए मुंबई के खिलाफ 37 गेंद पर सेंचुरी ठोककर कमाल कर दिया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का यह दूसरा सबसे तेज शतक है. इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम हैं. पंत ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में साल 2018 में 32 गेंद शतक जमाया था. मुंबई के खिलाफ (Mumbai vs Kerala) खेली अपनी 137 रन की पारी में 9 चौका और 11 छक्का जमाने में सफल रहे. उन्होंने केवल 54 गेंद पर 137 रन की नाबाद पारी खेली. बता दें कि  मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) केरल की ओर से टी-20 क्रिकेट में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इससे पहले केरल की ओर से साल 2013 में रोहन प्रेम ने नाबाद 92 रन बनाए थे. केरल के अजहर के बदौलत करल की टीम ने मुंबई के द्वारा दिए गए लक्ष्य को केवल 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया. मुंबई ने केरल को 197 रनों का लक्ष्य दिया था. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने छक्का जमाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. 

AUS vs IND: चौथे टेस्ट में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, 2 बदलाव होने की संभावना

अजहरुद्दीन की पारी को देखकर कमेंटेटर हर्षा ट्वीट किए बिना न रह पाए. उन्होंने लिखा, 'मैंने कई साल पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन नामक एक असाधारण खिलाड़ी को देखा था, अब मैं उसी नाम से एक और को देख रहा हूं, वाह, वह शॉट खेल सकते हैं.


इससे पहले मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए जिसमें आदित्य तारे (42) और यशस्वी जायसवाल (40) रन बनाए. इन दो बल्लेबाजों के अलावाक प्तान सूर्यकुमार यादव (38), शिवम दुबे (26) और सिद्धेश लाड (21) ने रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 196 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन केरल के अजहरुद्दीन की तूफानी पारी के आगे यह लक्ष्य बौना साबित हुआ. अजहर के अलावा रोबिन उथप्पा ने भी शानदार बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए दोनों ने 9.3 ओवर में 129 रन जोड़े. उथप्पा ने 33 रन की पारी खेली. उथप्पा के अलावा कप्तान संजू सैमसन (22) रन बनाकर आउट हुए.

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: इस भारतीय बल्लेबाज ने लगाए 17 छक्के, 146 रन बनाकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

26 साल के अजहरुद्दीन के द्वारा टी-20 क्रिकेट में बनाया गया भारत की ओर से यह तीसरा सबसे बड़ी खेलने का रिकॉर्ड है. इस क्रम में पहले नंबर पर श्रेयस अय्यर आते हैं जिनके नाम टी-20 क्रिकेट में 147 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड है तो वहीं दूसरे नंबर पर पुनीत बिष्ट  हैं जिन्होंने मिजोरम के खिलाफ 146 रन की पारी खेली है. केएल राहुल ने टी-20 क्रिकेट में 132 रन की पारी खेली है तो वहीं मनीष पांडे ने 129 रन की पारी टी-20 क्रिकेट में खेली है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​